Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 8 मई 2023

सर्राफा से लाखों के आभूषण, नगदी की लूट, दो बाइक से चार नकाबपोश बदमाशों ने लूटा रास्ते में बदमाशों ने ओवरटेक कर दुकानदार को रोका सर्राफा से मारपीट कर बैग लेकर फरार दुकान बंद कर घर जाते समय हुई वारदात

तमंचे के बल पर सराफा कारोबारी से पांच लाख के आभूषण व 22 हज़ार नगदी कि लूट ....


मानिकपुर। मुन्ना का पुरवा वार्ड के पास रविवार की देर शाम दो बाइकसवार चार नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर सराफ से पिस्टल सटाकर पांच लाख रुपए के आभूषण व 22 हजार रुपए नकदी लूट ली। पीड़ित की शिकायत पर जांच को पहुंचे कुंडा सीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिया। जांच के लिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास दुकानों की सीसीटीवी की जांच के बाद बदमाशों की पहचान का प्रयास शुरु किया था। सर्राफा से लाखों के आभूषण, नगदी की लूट, दो बाइक से चार नकाबपोश बदमाशों ने लूटा, रास्ते में बदमाशों ने ओवरटेक कर दुकानदार को रोका, सर्राफा से मारपीट कर बैग लेकर फरार , दुकान बंद कर घर जाते समय हुई वारदात, मानिकपुर थाना के मुन्ना का पुरवा का मामला  मानिकपुर थाना क्षेत्र के गोतनी गांव में रहने वाले सरयू प्रसाद निषाद की मानिकपुर नगर पंचायत की बाजार में ज्वेलरी की दुकान है। .                                                                                                                            


रविवार की देर शाम करीब नौ बजे सरयू दुकान बंद कर बैग में आभूषण रखकर बाइक से घर जा रहा था। मानिकपुर थाना परिसर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मुन्ना का पुरवा गांव के पास अपाचे व स्पलेंडर बाइक से पहुंचे चार नकाबपोश बदमाशों ने सरयू को ओवरटेक कर रोका। मारपीट कर आरोपियों ने सरयू की बैग व बाइक की चाबी छीन ली। जाते समय बदमाश पीड़ित के बाइक की चाबी सड़क पर फेंककर तेजी से भाग निकले। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की। मामले की जानकारी पर कुंडा सीओ अजीत कुमार सिंह थाने पर पीड़ित से पूछताछ की। पीड़ित के अनुसार बैग में करीब पांच लाख रुपए के आभूषण व 22 हजार रुपए नकदी थे। सीओ मानिकपुर एसओ मनीष कुमार पांडेय के साथ पीड़ित को लेकर घटना स्थल तक गए। जांच में जुटी पुलिस ने आसपास की दुकान के सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में लिया। घटना के विषय में मानिकपुर एसओ ने बताया कि जांच के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें