Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 26 नवंबर 2023

घर, जमीन और दुकान के झगड़े में ब्यूटी पार्लर संचालिका ने दे दी जान, भाई-भाई के बटवारे से आहत होकर कंचन ने दी अपनी जान, पुलिस प्रशासन से गुहार लगाकर थकी तो मौत को लगा लिया गले

प्रतापगढ़ की दिब्यांग कंचन की मौत से आहत ब्यापारियों ने चिलबिला बाजार को किया बंद...

दिव्यांग युवती ने मौत को गले लगाने से पहले सीएम योगी के नाम लिखा सुसाइड नोट, योगी जी मैं यह असहनीय पीड़ा बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं, कल यही कदम मेरे परिवार वाले भी उठायेंगे, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा...

भाईयों की हरकतों से आजिज आकर कंचन (फाइल फोटो )ने मौत को लगाया गले...

व्यवसायी मक्खनलाल जायसवाल की बेटी कंचन 20 सालों से ब्यूटी पार्लर की दुकान के सहारे चला रही थी, अपनी आजीविका। तीन भाईयों सचिन, शशि और ऋषि पर साजिश करके भू-माफियाओं को दुकान, मकान बेचने का आरोप। भू-माफिया गुंडे जबरन दुकान पर कब्जा करने के लिए कर रहे थे, गुंडागर्दी और मारपीट। छ: भाईयो के बीच चल रहा था, प्रापर्टी का झगड़ा। छ: भाईयो की बहन थी, मृतक दिव्यांग कंचन। पिता की मौत के बाद बढ़ा झगड़ा...

मृतका कंचन ने फांसी पर झूलने से पहले लिखा सुसाइड नोट...

प्रतापगढ़। चिलबिला बाजार में सगे भाईयों के बंटवारे से आहत होकर कंचन जयसवाल उम्र (45) पुत्री मक्खन लाल जायसवाल ने आज सुबह तकरीबन 10.00 बजे फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गईकंचन ने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक एकाउंट पर वायरल किया, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। 

मृतका कंचन जायसवाल (फाइल फोटो) की आत्मा को क्या न्याय मिल सकेगा...

मृतका कंचन ने अपने ही सगे भाई सचिन जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाया है सूचना मिलने पर चिलबिला चौकी इंचार्ज शेषनाथ सिंह मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें दौड़ा लिया था। उसके बाद एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और भीड़ को संभाला। एडिशनल एसपी के घंटों मशक्कत के बाद भी परिजन नहीं मानें तो एसपी सतपाल अंतिल खुद मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझने का प्रयास करने लगे लेकिन परिजन एक ही बात को लेकर अड़े रहे कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है और जब तक उनकी दुकान का शटर नहीं खुलता, तन तक वह कंचन के शव की अंतेष्टि नहीं करेंगे

मौके पर एसपी और एडिशनल एसपी व सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौजूद... 

सूचना मिलने पर प्रतापगढ़ विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य भी मौके पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद भीड़ ने विधायक से भी झड़प कर ली। खबर लिखे जाने तक न ही शव को पुलिस ने अभी तक कब्जे में लिया है और न ही पीड़ित की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई लिखित तहरीर ही दी गई है। मौके पर एसपी और एडिशनल एसपी व सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल मौजूद है परिजनों ने अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाई-वे 330 को जाम कर रखा है नेशनल हाई-वे को जाम हुए लगभग चार से पांच घंटे हो चुके हैं। पुलिस ने रुट डायवर्जन कर रखा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें