Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 11 मई 2023

माफिया अतीक और अशरफ की मौत से जुड़ी बड़ी खबर:इद्दत पूरी होने के बाद ही निकलेंगी शाइस्ता और ज़ैनब

इद्दत पूरी होने के बाद दोनों माफियाओं की पत्नी शाइस्ता परवीन और जैनब सामने आ जाएंगी
 

प्रयागराज। कुख्यात माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद लग रहा था कि दोनों की पत्नी शाइस्ता परवीन और जैनब सामने आ जाएंगी।अब पता चल रहा है कि आखिर दोनों सामने क्यों नहीं आ रही हैं। दोनों इद्दत के बाद ही बाहर निकलेंगी। पुलिस को इसी वजह से नही दोनों लोकेशन नहीं मिल रही है। कुख्यात माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्या की जांच में तेजी आई है। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए भी तेजी आई है। सबसे ज्यादा सरगर्मी से तलाश अतीक की पत्नी लेडी डाॅन शाइस्ता परवीन की चल रही है। पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीमें दिल्ली, लखनऊ समेत कई राज्यों और शहरों की खाक छान चुकी हैं। अब चर्चाएं आम हैं कि शाइस्ता परवीन बंद मकान में इद्दत पूरी कर रही है।

चार महीने की होती है इद्दत ....

बता दें कि इस्लाम धर्म में जब किसी महिला के पति का इंतकाल हो जाता है तो पत्नी को चार माह दस दिनों की इद्दत पूरी करनी होती है। इद्दत के समय औरत किसी भी गैर मर्द के सामने नहीं आती। ऐसे में औरतें इद्दत के दौरान घर से बाहर नहीं निकलतीं। बस नमाज, दुआएं और फातेहा में शामिल होती हैं।अतीक के करीबी, रिश्तेदार भी मान रहे हैं कि शाइस्ता इद्दत में होगी। ऐसे में किसी भी शहर के किसी मकान में शाइस्ता इद्दत का समय पूरा कर सकती है। चार माह दस दिनों का समय पूरा होने के बाद ही शाइस्ता किसी भी घर से बाहर निकलेगी। ऐसे में घर से बाहर न आना, मोबाइल का इस्तेमाल बंद होने से शाइस्ता को पकड़ना मुश्किल ही होगा। इस बीच शाइस्ता अतीक के चालीसवें की फातेहा भी करा सकेगी। शाइस्ता के अलावा अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब को लेकर भी ऐसी ही चर्चा है। अशरफ की मौत के बाद जैनब भी इद्दत पूरी कर रही होगी। साथ ही जहां होगी वहां मौत के बाद की रस्में पूरी की जा रही होंगी। अतीक और अशरफ के अलावा एनकाउंटर में मारे गए असद की फातेहा आदि की रस्म भी शाइस्ता करा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें