Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 11 मई 2023

तिहाड़ जेल से राठी बोल रहा हूं,15 लाख दो वरना अंजाम ठीक नही होगा,धमकी से सहमा व्यापारी का परिवार

तिहाड़ जेल से राठी के नाम से आयी  धमकी 15 लाख दो वरना अंजाम ठीक नही होगा....

सोनभद्र।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यापारी से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन पर रंगदारी मांगने वाले ने खुद को दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राठी बताया। धमकी दी कि वह 15 लाख रुपये नहीं देता तो अंजाम ठीक नहीं होगा। धमकी के बाद से व्यापारी और उसका परिवार डरा सहमा है। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। बता दें कि राबर्ट्सगंज कस्बे में एक व्यापारी की ज्वैलरी की दुकान है। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच के साथ ही अन्य टीमें लगा दी गई है। 

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया कि सात मई की रात करीब सवा नौ बजे उसे एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने पहले नाम पूछा। फिर 15 लाख रुपये की मांग की। व्यापारी ने देने से मना किया तो धमकी दी कि अगला बुधवार नहीं देख पाओगे।व्यापारी ने उसका नाम पूछा तो उसने खुद को तिहाड़ जेल से राठी बताया। मामले की जानकारी किसी को देने पर भी अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। घटना के बाद से व्यापारी और पूरा परिवार सहमा हुआ है। फोन नंबर की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें