Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर मतदान के दिन हुआ था हमला, जाँच के बाद कुंडा कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

मतदान के दिन बूथ भ्रमण के दौरान सपा प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप राजा भईया के समर्थको पर लगा है,गुलशन यादव इस हमले में बच गए हैं,लेकिन उनकी लग्जरी कार और सुरक्षाकर्मियों के वाहन में तोड़फोड़ होने का आरोप है...

राजा भईया के कभी एक इशारे पर एक पैर पर खड़े रहते थे,गुलशन... 

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव कुंडा आकर जनसभा में बयान देकर मामले को गर्म कर दिए थे, मतदान से पहले अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में जनसभा में कुंडा में कुंडी लगाने का बयान दिया थाजिस पर राजा भईया ने पलटवार किया कि ऐसा करने वाला कोई माई का लाल अभी तक पैदा नहीं हुआ हैराजा भईया ने सीधे अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा कि वह सरकार में नहीं आने वाले हैं और न उनकी सरकार बनने दूंगा...

सपा के प्रत्याशी गुलशन यादव पर मतदान के दिन हुआ था,हमला...

उत्तर प्रदेश विधान सभा-2022 का पाँचवां चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। अब दो चरण का चुनाव होना बाकी है। पांचवें चरण में कुल 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान सकुशल संपन्न हो गया। लेकिन पांचवें चरण की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट कुंडा, जहां पर मतदान के दिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गुलशन यादव मतदान के दिन फिर से एक बार अपने ऊपर हमला करने और गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। यह घटना मतदान के दिन सुबह 10:30 बजे के लगभग 27 फरवरी को उस समय घटित हुई जब सपा प्रत्याशी गुलशन यादव बूथ निरीक्षण करने पहाड़पुर बनोही बूथ पर जा रहे थे, उस समय घटित हुई

सपा उम्मीदवार गुलशन यादव की तहरीर पर कुंडा कोतवाली में अपराध संख्या-0076/2022 आईपीसी की धारा- 147, 148, 149, 307, 352, 504, 506 एवं 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें राजा भईया के समर्थक पुष्पेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, शुभम सिंह, प्रशांत सिंह, शम्भू सिंह, सुनील सिंह उर्फ सोनू, बिक्की सिंह, सुमित सिंह, गौरव सिंह, दिनेश सिंह सहित 8 से 10 अज्ञात ब्यक्तियों को आरोपित किया गया है और उनके द्वारा वाहन संख्या-UP-70-EM-0007 जिस वाहन पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव सवार थे, उस पर तोड़फोड़ किये जाने का आरोप है और सुरक्षा में चल रहे सुरक्षाकर्मियों के वाहन संख्या-UP-FU-1879 में भी तोड़फोड़ की गई है

सपा उम्मीदवार गुलशन यादव मतदान के दिन बूथ भ्रमण पर निकले थे और उन्होंने बताया कि रास्ते में जनसत्ता दल के समर्थकों ने उनकी गाड़ी रोककर उनको मारा पीटा और उनकी गाड़ी तोड़ दी गई। प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर अचानक जानलेवा हमला किया गया हैकुंडा के पहाड़पुर मतदान केंद्र से कुछ दूर पहले करीब पचास से ज्यादा लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कियापथराव के साथ फायरिंग की भी खबर हैउक्त प्रकरण में कुंडा कोतवाली में घटना घटित होने के दूसरे दिन दिनांक-28/02/2022 को मुकदमा लिखा गया है। पहले घटना की जाँच की गई, जिसके बाद मुकदमा लिखा गया। यक्ष प्रश्न यह है कि जब गुलशन यादव को इतनी सुरक्षा दी गई थी, तब हमला के दौरान सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे ? सुरक्षाकर्मी घटना के सम्बन्ध में मुकदमा क्यों नहीं लिखाये और पुलिस अधीक्षक उन सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?

जनपद प्रतापगढ़ की कुंडा और बाबागंज विधानसभा क्षेत्र सबसे संवेदनशील घोषित किया गया था और शासन व प्रशासन सहित चुनाव आयोग की भी विशेष नजर कुंडा व बाबागंज विधानसभा पर रही। नामांकन के समय से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गुलशन यादव द्वारा राजा भईया को घेरने का काम किया गया। कोतवाली नगर के मीराभवन में एक मनगठंत घटना को दिखाकर अपने ऊपर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराना चाहता था और अपने प्रतिद्वंदी राजा भईया पर आपराधिक षड्यंत्र का आरोप लगाकर सहानुभूति हासिल कर कुंडा विधानसभा की जनता में स्वयं को स्थापित कर चुनाव जीतने की चाल चला था, परंतु तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कुछ ही घंटे में घटना की जाँच कराकर उसकी पोल कर रख दिया। जनता भी ऐसी घटनाओं को राजनीति से प्रेरित घटना मानती है जनता में अपनी उपस्थिति बनी रहे और जनमानस में उनके प्रति सहानुभूति बनी रहे, यह सोच कर कभी-कभी घटनाएं प्रायोजित भी की जाती हैं

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल ने सीओ सिटी, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम के साथ-साथ नगर कोतवाल रवींद्र राय को लगाकर सच्चाई खंगाल लिया और मीडिया के माध्यम से बयान दिया कि गुलशन यादव द्वारा लगाये गए आरोप असत्य पाए गए। फिलहाल देश के संविधान में झूठी घटना दिखाकर मुकदमा लिखाने की कोशिश करना भी अपराध है और उस पर मुकदमा लिखे जाने का प्राविधान है। जनसत्ता दल के नेताओं का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सपा उम्मीदवार गुलशन यादव अपने ऊपर जान बूझकर हमला कराकर सुर्ख़ियों में रहना चाहते हैं और जनता में सहानुभूति पाना चाहते हैं। फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने घटना के मद्देनजर बहुत ही सूझ बूझकर निर्णय लिया कुंडा विधानसभा में प्रत्याशियों को बूथ निरीक्षण के लिए जारी हुए पास को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया और सभी प्रत्याशियों को निरीक्षण करने से रोक दिया गया। जिससे बड़े बवाल से बचत हो गई


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें