Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 27 फ़रवरी 2022

विधानसभा चुनाव-2022 के पाँचवें चरण में जनपद प्रतापगढ़ की सातों विधानसभा की सीटों पर शाम 5 बजे तक हुई 52.65% वोटिंग

जनपद प्रतापगढ़ की 7विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का शाम 5बजे तक का मतदान प्रतिशत...

प्रतापगढ़ जनपद में हुई सातों विधानसभाओं में 52.65% वोटिंग...

प्रतापगढ़। जिले की 7 विधानसभा सीटों पर आज सुबह निर्धारित समय से 7 बजे से शुरू हुए मतदान में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी सातों विधानसभाओं में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के चलते सभी विधानसभाओं में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया। सुबह मतदान शुरू होते ही कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ तथा कुछ मतदान केंद्रों पर कम संख्या में मतदाता देखने को मिले। कई जगह ईवीएम मशीन खराब होने की खबर आई और कुछ ही देर में उसे या तो ठीक कर दिया गया अथवा उसे बदल कर रिजर्व EVM लगा कर मतदान चालू कर दिया गया। जिले में किसी भी बूथ पर बहुत भीड़ लगी हो, ऐसी सूचना कहीं से नहीं मिली। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो मतदान के निर्धारित समय शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा। 


जिले में कुल मतदान का प्रतिशत-52.65%रहा...

➤244-रामपुरखास, विधानसभा-53.25%

245-बाबागंज, विधानसभा-49.56%

246-कुंडा, विधानसभा-52.12%

247-विश्वनाथगंज, विधानसभा-50.50%

248-प्रतापगढ़ सदर, विधानसभा-52.25%       

249-पट्टी, विधानसभा-56.6%

250-रानीगंज, विधानसभा-54.24%       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें