Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

प्रतापगढ़ बाघराय थाना में ईको स्पोर्ट कार में लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे दो राशि गोवंश (बछड़ा) के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, एक तमंचा, दो कारतूस व एक चाकू बरामद

योगी सरकार में जब अवैध स्लाटर हाउस बंद है तो ये पशु तस्कर आखिर आखिर गौ वंश को कार में लादकर कहाँ ले जा रहे थे...???

पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्कर...

प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विधानसभा चुनाव- 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।  इसी क्रम में थाना बाघराय पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के कन्हैया नगर तिराहे के पास से एक ईको स्पोर्ट कार नम्बर यूपी- 72-बीई- 0494 की डिग्गी में लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 2 राशि गोवंश (बछड़ा) के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 अदद तमंचा, 2 अदद जिन्दा कारतूस व 1 चाकू बरामद किया गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त 1- मो0 साहिद पुत्र मो0 नासिर निवासी  भगवा चुंगी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ। 2- अजय गौतम पुत्र प्रेम गौतम निवासी भगतपुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़। 3- सूरज सिंह पुत्र उदयराज सिंह निवासी जलालपुर थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़। पंजीकृत अभियोग में 1- मु0अ0सं0- 54/2022 धारा- 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा- 11 पशु क्रूरता अधि0 बनाम तीनों अभियुक्त उपरोक्त 2- मु0अ0सं0- 55/2022 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 साहित उपरोक्त 3- मु0अ0सं0- 56/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सूरज सिंह उपरोक्त सभी पुलिस टीम में  उप निरीक्षक हरि मोहन राजपूत, उप निरीक्षक सतीश कुमार, उप निरीक्षक प्रभात, मय हमराह थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें