Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

खीस निपोरने में महारथ हासिल हरि प्रताप सिंह भी अभी 248-प्रतापगढ़ से नहीं हुए हैं, निराश

पांचवें चरण के नामांकन में सिर्फ तीन घंटे शेष, फिर भी 248-प्रतापगढ़ से भाजपा और अपना दल एस द्वारा नहीं उतार सकी, संयुक्त उम्मीदवार...

खींस निपोरने में माहिर पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह...

भाजपा से टिकट न सही पर अपना दल एस के कप प्लेट से ही सही। बस जीवन के अंतिम दौर में एक बार टिकट मिल जाये और विधानसभा पुनः पहुँचने की तमन्ना लिए सिर पर पगड़ी बाँधे हुए इस ब्यक्ति की जितनी तारीफ की जाए वह कम होगी। क्योंकि भाजपा की राजनीति करके सपा और बसपा सरकार सहित कांग्रेस के कथित दिग्गज नेता प्रमोद कुमार की दरबारगीरी करके नगरपालिका के कोष को 25वर्षों से लूटकर अपना खजाना भरने और कई जिलों में पीडीएस की परिवहन हैंडलिंग की ठेकेदारी करके कोटेदारों के गोदाम पहुँचने से पहले अनाज की कालाबाज़ारी करने का माहिर खिलाड़ी जो गरीबों के निवाले पर एक सिंडिकेट बनाकर उस अनाज पर डकैती डालकर अरबपतियों की सूची में अपना नाम शामिल कर चुका हो। उसे क्या अपना दल एस की सुप्रीमों अनुप्रिया पटेल टिकट देने की गलती करेंगी।


कैबिनेट मंत्री मोती सिंह से उम्र में बड़ा यह नटवरलाल अपनी जन्मतिथि में भी गोलमाल कर लिया है। शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र में कुछ तो रियल में वेलेंटाइन डे के अवसर पर अपना जन्मदिन मनाने वाले इस जगलर राजनीतिक ब्यक्ति का न तो कोई जोड़ है और न ही तोड़ है। जो ब्यक्ति अपने पारिवारिक भाई से छोटा बन जाए उससे बड़ा नटवरलाल क्या दूसरा कोई हो सकता है ? जो ब्यक्ति अपनी पैदाइस में खेल कर सकता हो वह किसी भी जगह खेल कर सकता है। चार बार नगरपालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ का चेयरमैन और वर्ष- 2002 से वर्ष- 2007 तक प्रतापगढ़ का भाजपा से विधायक रहते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धज्जियाँ उड़ाकर आर एफ सी के यहाँ पीडीएस की परिवहन और हैंडलिंग की ठेकेदारी करके मालामाल हुआ हो, उसकी भूख कभी शांत नहीं हो सकती। आज भी वह ब्यक्ति विश्वनाथगंज और प्रतापगढ़ सदर विधानसभा से टिकट के लिए रुपये से भरी गठरी लेकर लखनऊ में बैठा है। जबकि आज पांचवें चरण के नामांकन की अंतिम तिथि है। अपरान्ह तीन बजे सारे खेल खत्म हो जायेंगे। राजनीतिक दल भी इस बार मदारी बनकर तमाशा दिखा रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें