Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022

प्रतापगढ़ कंधई थाना में लगभग 45 लाख रूपये कीमती, दो क्विंटल 43 किलोग्राम अवैध गांजा, एक अदद कन्टेनर ट्रक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

उड़ीसा राज्य से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में फैला है गांजा तस्करों का जाल,पुलिस भी रहती है संलिप्त, तभी होती हैं कंटेनर ट्रक से तस्करी...
 
लाखों रूपये के गांजा के साथ कन्टेनर ट्रक और एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में विधानसभा चुनाव- 2022 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक- 08.02.2022 को थाना कंधई पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कंधई के नरायनपुर तिराहा के पास से मुखविर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक अदद कन्टेनर ट्रक नं0- जीजे-15-एटी-7484 में से लगभग 45 लाख रू0 कीमती 02 क्विंटल, 43 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त रत्नेश कुमार यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी- जमदरा, थाना- सरपतहा, जनपद- जौनपुर। पुलिस की बरामदगी में 1- 2 क्विंटल 43 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रु0 ) 2-  एक अदद कन्टेनर ट्रक नं0- जीजे-15-एटी-7484 पुलिस द्वारा की गई  

प्रतापगढ़ में पुलिस ने गांजा से भरी कन्टेनर ट्रक को किया बरामद...

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं और मेरे 02 और साथी मिलकर यह अवैध गांजा का धन्धा करते हैं गांजा बेचने से जो पैसा मिलता है, उसे हम आपस में बांट लेते हैं। हम लोग यह गांजा उड़ीसा से लाकर जनपद प्रयागराज में रखते हैं। हम तीनों में हमारा एक साथी जनपद प्रयागराज के हैं, जिसके घर पर हम अवैध गांजा रखते हैं। यह गांजा प्रयागराज से लादकर मैं शाहगंज, जौनपुर बेचने जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त रत्नेश कुमार यादव के दोनों साथियों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक जिलेदार पाल, उप निरीक्षक राधेश्याम, मु0आरक्षी शिवशंकर सिंह व आरक्षी अश्वनी शर्मा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़। प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, मु0आरक्षी जाहिद खान, मु0आरक्षी पंकज दूबे, आरक्षी अरविन्द दूबे, आरक्षी राजेन्द कुमार, आरक्षी जागिर सिंह, आरक्षी सत्यम यादव व आरक्षी श्रीराम सिंह स्वाट टीम प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें