Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 9 जनवरी 2022

दो सगे भाई ट्रेन से कटे, शौच करने के लिए पटरी पार कर खेत में शौंच के लिए गए थे

दोनों सगे भाईयों की मौत गरीब रथ ट्रेन की चपेट में आने से हुई, किस दशा में दोनों भाईयों की मौत हो गई, यह अभी तय नहीं हो सका...

मृतक दो सगे भाई राहुल और लोकेश...

अलवर के रूपबास में शनिवार सुबह राजगढ़ के सकट निवासी दो सगे भाई ट्रेन से कट गए। दोनों की मौत हो गई। एक की 21 साल तो वहीं दूसरे की 19 साल थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए। सकट निवासी रामकिशोर मीणा ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। दोनों अलवर में कोचिंग कर रहे थे। लोकेश व राहुल शनिवार सुबह शौच करने के लिए रूपबास के खाली खेतों की तरफ गए थे। जिससे पटरी पार करते समय ट्रेन से कटे हैं। अब तक उनको इतना ही पता लगा है। मृतक युवकों के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अस्पताल में ही बिलखता रहा। जिसके दो ही बेटे थे। दोनों की मौत हो गई। दो बहन है। एक बहन शादीशुदा है। दोनों रिश्तेदार के मकान में रह रहे थे। एक माता-पिता के लिए यह दुःख अत्यंत पीड़ा दायक होता है कि उसके दो जवानबेटों की मौत ट्रेन दुर्घटना में हो जाए। 


मृतक के पिता राम किशोर मीणा ने बताया कि उसके दोनों बेटे रिश्तेदार के मकान पर रह रहे थे। दो साल से यही तैयारी में लगे थे। बीच में लॉकडाउन लगा तब गांव आ गए थे। अब एक महीने पहले ही गांव से वापस अलवर आए थे। लोकेश ने बीए कर रखी है। वहीं, राहुल सेकेंड ईयर में पढ़ रहा था। दोनों साथ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे थे। दोनों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है पुलिस ने बताया कि अभी ट्रेन के कटने के कारण का पूरा पता नहीं लगा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सुबह जल्दी शौच करने गए। ट्रेन के आने का पता नहीं लगा। जिसके कारण दोनों कट गए। यह हो सकता है कि ईयर फोन लगा रखा हो। मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन दुर्घटना देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि दोनों भाई मोबाइल पर गेम खेलने लगे होंगे और कान में लीड लगा लिए होंगे, जिससे उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी होगी और गेम खेलने में मशगूल दोनों भाईयों को ट्रेन अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें