Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 9 जनवरी 2022

प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना में अवैध शराब से संबंधित विभिन्न अभियोगों के साथ अन्य अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को अवैध तमंचा-कारतूस के साथ जेठवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

माह अप्रैल, वर्ष-2021 में थाना क्षेत्र कुण्डा व हथिगवां में भारी मात्रा में बरामद अवैध शराब संबंधी प्रकरण में पंजीकृत अभियोगों में भी था वांछित...

अवैध शराब से संबंधित 1अभियुक्त वांछित को अवैध तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार...

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने, अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं अवैध शराब का निर्माण/बिक्री करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निरन्तर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में थाना जेठवारा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र जेठवारा के नौबस्ता तिराहे के पास से अवैध शराब से संबंधित विभिन्न अभियोगों के साथ अन्य अभियोग में वांछित 1 अभियुक्त चित्रसेन उर्फ शिवम सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम काछा शुकुलपुर, थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। 


उक्त बरामदगी के संबंध में थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0- 14/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त चित्रसेन उर्फ शिवम सिंह उपरोक्त, वर्ष- 2021 माह अप्रैल में थाना क्षेत्र कुण्डा व हथिगवां में भारी मात्रा में बरामद अवैध शराब संबंधी प्रकरण में पंजीकृत अभियोगों में वांछित अभियुक्त है एवं इसके विरूद्ध थाना जेठवारा पर भी कई अभियोग पंजीकृत हैं। इतना शातिर अपराधी पुलिस की निगाह से अभी तक बचा रहा, यह भी अपने आप में एक सवाल है। सच्चाई तो यह है कि पुलिस दबाव में थाना में मुकदमा तो लिख लेती है, परन्तु इन शर्ब माफियाओं के राजनैतिक एवं आधिकारियों से जो अनैतिक गठबंधन होता है, उसके आगे स्थानीय पुलिस की हिम्मत नहीं पड़ती कि वह उसके गिरेबान पर हाथ डाल सके।  


 अभियुक्त चित्रसेन उर्फ शिवम सिंह का आपराधिक इतिहास...


1-  मु0अ0सं0- 290/18 धारा- 268, 307, 504 भादंवि थाना जेठवारा, प्रतापगढ़।

2-  मु0अ0सं0- 323/18 धारा- 3(1)10, 3(1)पी एससी/एसटी एक्ट 147, 323, 504, 506 भादंवि थाना जेठवारा, प्रतापगढ़।

3-  मु0अ0सं0- 127/19 धारा- 411, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि थाना जेठवारा, प्रतापगढ़।

4-  मु0अ0सं0- 128/19 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट  थाना जेठवारा, प्रतापगढ़।

5-  मु0अ0सं0- 396/19 धारा-  419, 420, 467, 468, 471, 34 भादंवि व 66डी आईटी एक्ट थाना जेठवारा, प्रतापगढ़।

6-  मु0अ0सं0- 445/19 धारा- 419, 420, 467, 468, 471, 411, 34 भादंवि व 66डी आईटी एक्ट थाना जेठवारा, प्रतापगढ़।

7-   मु0अ0सं0- 179/20 धारा- 188 भादंवि थाना जेठवारा, प्रतापगढ़।

8-   मु0अ0सं0- 109/21 धारा- 60/63 आबकारी अधि0 थाना जेठवारा, प्रतापगढ़।

9-   मु0अ0सं0- 162/21 धारा- 323, 34, 427, 452, 504, 506 भादंवि थाना जेठवारा, प्रतापगढ़।

10-  मु0अ0सं0- 14/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जेठवारा, प्रतापगढ़।

11-  मु0अ0सं0- 49/21 धारा-  420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि, 60(2)/63/60क आबकारी अधिनियम, धारा 63क कापीराइट एक्ट व धारा- 103/104 व्यापार और पण्य वस्तु चिन्ह अधिनियम थाना हथिगवां प्रतापगढ़।

12-  मु0अ0सं0- 50/21 धारा-  420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि, 60(2)/63/60क आबकारी अधिनियम, धारा 63क कापीराइट एक्ट व धारा- 103/104 व्यापार और पण्य वस्तु चिन्ह अधिनियम थाना हथिगवां प्रतापगढ़।

13-  मु0अ0सं0- 124/21 धारा-  420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि, 60/60क/63 आबकारी अधिनियम, धारा 63क कापीराइट एक्ट व धारा- 103/104 व्यापार और पण्य वस्तु चिन्ह अधिनियम थाना कुण्डा प्रतापगढ़।

14-  मु0अ0सं0- 125/21 धारा-  420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि, 60/60क/63 आबकारी अधिनियम,  थाना कुण्डा प्रतापगढ़।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक मुसाफिर यादव मय टीम थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें