Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

सांसद का पैर छूना कोतवाल साहेब को पड़ गया महंगा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही कोतवाल साहेब हो गए लाइन हाजिर

वर्दी में सांसद का आशीर्वाद लेने वाले कोतवाल का वीड‍ियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में मचा हड़कम्प, बाराबंकी एसपी ने कोतवाल को लाइन हाज‍िर करते हुए सिखाया वर्दी की मर्यादा का पाठ...

सांसद का पैर छूना कोतवाल साहेब को पड़ गया महंगा...

जनता के साथ खड़े अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के पास सरकारी गाड़ी से उतरे असंदरा थाना कोतवाल रहे अशोक कुमार सिंह अपनी कैप उतारते हुए तेज चाल में आगे बढ़े और झुककर सांसद के पैर छुए। बकायदा सांसद ने उनकी पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया...


जनपद बाराबंकी में एक कोतवाल को सांसद के पैर छूना महंगा पड़ गया सड़क पर दौड़कर सार्वजनिक रूप से वर्दी में पैर छूने पर सांसद ने आशीर्वाद तो दिया, लेकिन कोतवाल साहेब के लिए परेशानी का सबब बन गया। सांसद जी का आशीर्वाद इसके बाद आने वाली परेशानी से कोतवाल साहेब को नहीं उबार सका  कुछ लोगों ने कोतवाल साहेब का सार्वजनिक रूप से सड़क पर सांसद का पैर छूते हुए वीडियो बना लिया और वह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी बाराबंकी ने कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है पूरा मामला बाराबंकी के असंदरा कोतवाल अशोक कुमार सिंह से जुड़ा है अशोक कुमार सिंह का वर्दी में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह का सड़क पर सार्वजनिक रूप से पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कानून की रक्षा करने के लिए जो वर्दी कोतवाल साहेब ने पहनी थी,वह सांसद अथवा मंत्री और विधायक के पैर छूने के लिए नहीं पहनी थी वर्दी पहनते समय वर्दी की मर्यादा कायम रखने के लिए भी कोतवाल साहेब सार्वजानिक रूप से शपथ लिए रहें होंगे, परन्तु चमचागीरी में कोतवाल साहेब वह शपथ भूलकर सांसद जी के पैर छूकर वर्दी का अपमान कर डाला जो अनैतिक और नियम विरुद्ध रहा 

पैर छूने के बाद कोतवाल साहेब को आशीर्वाद देते सांसद लल्लू सिंह...

यह वीडियो भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है इसमें कोतवाल साहेब अपनी सरकारी गाड़ी से उतरते हैं और टोपी उतारने हुए दौड़कर सांसद के पास पहुँचते हैं और लपक कर सांसद के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं वीडियो में यहां तक दिखाई दे रहा है कि सांसद जी कोतवाल साहेब की पीठ भी थपथपा रहे हैं। सड़क पर सार्वजनिक रूप से वर्दी में पैर छूने पर सांसद ने कोतवाल को आशीर्वाद तो दिया, लेकिन यह उनके काम नहीं आया अब इस वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी बाराबंकी ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है सांसद के पैर छूने के वक्त सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाल के कारनामे को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह का ट्रांसफर अभी हाल में ही अयोध्या से बाराबंकी जिले में हुआ है बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के इस वर्ताव को सही नहीं माना और कोतवाल लाइन हाजिर कर दिया उनके स्थान पर सुबेहा थाना की सरायगोपी पुलिस चौकी प्रभारी रहे ध्यानेंद्र प्रताप सिंह को एसओ असंदरा बनाया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें