Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

करोड़ों रुपये की डीएपी खाद गोदाम से बाजारों में बेंचने वाला पीसीएफ का भंडार नायक मुकदमा दर्ज होने के बाद महीनों बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, प्रतापगढ़ पुलिस को अब पीसीएफ में खाद की कालाबाज़ारी कराने वाली बड़ी मछलियों का इंटजर

प्रतापगढ़ थाना कोतवाली नगर के पीसीएफ विभाग से 1055 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 54 लाख रूपये का गबन करने वाला 50,000/- रूपये का इनामिया पीसीएफ विभाग का भण्डार नायक गिरफ्तार...

गबन करने वाला पच्चास हजार रूपये का इनामिया पीसीएफ विभाग का भण्डार नायक गिरफ्तार...

जनपद प्रतापगढ़ के पीसीएफ विभाग के जिला प्रबंधक द्वारा दिनांक 14/11/2021 को थाना कोतवाली नगर पर यह सूचना/तहरीर दी गयी कि पीसीएफ विभाग के भण्डार नायक संतोष कुमार द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से  कुल 1055 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक का गबन कर लिया गया है। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 931/2021 धारा- 409, 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि का अभियोग भण्डार नायक संतोष कुमारगौतम पुत्र किशोरी लाल गौतम निवासी सराय सेतराय थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ में उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।


उक्त अभियोग की विवेचना/विधिक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त भण्डार नायक संतोष कुमार उपरोक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। अभियुक्त निरन्तर फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा 25,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद भी अभियुक्त निरंतर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज, परिक्षेत्र प्रयागराज डॉ0 राकेश सिंह द्वारा इनाम की राशि बढ़ाते हुए 50,000/- रूपये की गयी।


कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर निरंतर दबिश दी जा रही थी, इसी क्रम में दिनांक 10/11.01.2022 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त भण्डार नायक संतोष कुमार उपरोक्त को थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के भुपियामऊ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के बयान, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, अभिलेखीय साक्ष्य व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर गहनता/गुणवत्तापूर्वक विवेचना की जा रही है। 


इस सम्पूर्ण नेटवर्क में जो भी विभागीय अधिकारी/कर्मचारी व अन्य व्यक्ति संलिप्त हैं, की गहनता से जांच कर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए इनके द्वारा अवैधरूप से अर्जित सम्पत्ति की कुर्की की जाएगी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय, वरिष्ठ उप निरीक्षक भृगुनाथ मिश्रा, उप निरीक्षक रज्जन राव, कांस्टेबल मनीष कुमार यादव, कांस्टेबल बृजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल दिलीप थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें