Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

लोन नहीं मिला तो एक शख़्स ने लगा दी बैंक में आग, मची अफरा तफरी

इतनी बड़ी हिम्मत कि लोन न मिलने पर बैंक को ही फूंक डाला...

 लोन नहीं मिला तो शख़्स ने लगा दी बैंक में आग...

कर्नाटक के हावेरी ज़िले में एक 33 वर्षीय शख़्स ने एक बैंक की ब्रांच में आग लगा दी दरअसल, बैंक ने इस शख़्स को लोन देने से इनक़ार कर दिया था, जिसके बाद इस शख़्स ने गुस्से में ब्रांच में आग लगा दी वसीम अकरम मुल्ला ने कई बैंक़ों से लोन लेने की कोशिश की थी लेकिन एक ग़ैर सरकारी संगठन चलाने के लिए किसी भी बैंक ने उन्हें लोन देने से इनकार कर दिया लोन देने से मना करने की अहम वजह यह भी थी कि वासीम अकरम मुल्ला का सिबिल स्कोर काफी कम था क्योंकि उन्होंने पहले भी कई बैंको से लोन ले रखे थे हावेरी पुलिस ने बताया- वह इस बात से काफ़ी नाराज़ थे कि कई बैंकों ने उन्हें लोन देने से मना कर दिया था वह महीनों से इस प्रयास में थे हावेरी पुलिस ने बताया- वह इस बात से काफ़ी नाराज़ थे कि कई बैंकों ने उन्हें लोन देने से मना कर दिया था वह महीनों से इस प्रयास में थे 


शनिवार की रात वसीम अकरम मुल्ला ने अपनी मोटरसाइकिल के दोनों नंबर प्लेट हटाए और फिर अपने गांव रत्तीहल्ली से हेडिगोंडा पहुंचा इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर बैंक की इमारत के पिछले हिस्से की खिड़की का शीशा तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए पुलिस के बयान में कहा गया है कि वह अपने साथ पेट्रोल का केन भी लेकर गए थे और बैंक में घुसने के बाद उसे चारों ओर छिड़क दिया और उसके बाद लाइटर से आग लगा दी इसके बाद वह नाले में कूद गए और इसके कूदने की आवाज़ से आसपास के रहने वालों की नींद खुल गयी बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और कागिनेले पुलिस के सुपुर्द कर दिया बैंक के मुताबिक़, ब्रांच में आग लगने से क़रीब 16 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कागिनेली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 436, 477, 435 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें