Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

प्रतापगढ़ जेठवारा थाना में वध हेतु ले जाये जा रहे आठ राशि गोवंश व एक पिकअप वाहन के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

योगी सरकार में जब अवैध स्लाटर हाउस बंद हो गए तो आखिरकार ये पशु तस्कर इन गौवंशों की तस्करी करके कहाँ ले जाते हैं ? जबकि गाँवों से लेकर शहरों में आवारा पशुओं की संख्या इतनी अधिक बढ़ी हुई है कि सरकार की कांधा गौशालाओं में जगह का है,अभाव 

आठ राशि गोवंश व एक पिकअप वाहन के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार...

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना जेठवारा से उप निरीक्षक सूर्यबली मिश्रा मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के चमरूपुर शुक्लान तिराहे के पास से एक महिन्द्रा पिकअप नं0 यूपी-72-टी-9649 पर वध हेतु ले जाने के लिये लादे गये 8 राशि गोवंश जो कि क्रूरतापूर्वक रस्सी से बंधे हुए, को बरामद कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 32/22 धारा- 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त 1. दिलशाद पुत्र सुग्गू निवासी सिन्धौर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। 2. शकील पुत्र शब्बन निवासी सिन्धौर, बादराय का पुरवा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ। 3. मो0 इकराम पुत्र औरंगजेब, चमरूपुर पठान थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। 4. आलम पुत्र हाकिम अली निवासी रामपुर बजहा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूर्यबली मिश्रा मय हमराह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें