Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

प्रतापगढ़ के कोंहडौ़र पुलिस ने 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा तो वहीं लालगंज पुलिस ने भी एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीनों अभियुक्तों के पास से बरामद सामान में एक अदद स्विफ्ट कार, विभिन्न बैंकों के अटठारह अदद एटीएम कार्ड, 14520/-रूपये नकद (धोखाधड़ी के), एक अदद लैपटॉप, एक अदद स्वाइप मशीन, दो अदद डाटा केबल व दो अदद नम्बर प्लेट शामिल हैं 


950ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोहडौ़र से उप निरीक्षक जगत नारायण यादव राय मय हमराह चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के चन्दौका चौराहे के पास से एक व्यक्ति सतीश मिश्रा पुत्र स्व0 त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम चन्दौका थाना कोहडौ़र, जनपद प्रतापगढ़ को 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 295/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगत नारायण यादव मय हमराह थाना कोंहडौर जनपद प्रतापगढ़। वैसे प्रतापगढ़ गांजा के मामले में काफी नाम कमा चुका है। उड़ीसा से प्रतापगढ़ ट्रक से गांजा की सप्लाई का माल भी पुलिस ने पकड़ा है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये नॉरकोटिक्स विभाग द्वारा आंका गया है। 

  

एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार...

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में आज दिनांक- 09/12/2021 को जनपद के थाना लालगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर देखभाल चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के इन्द्रा चौराहे से स्विफ्ट कार से जा रहे एटीएम से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के अलग-अलग नामों के 18 अदद एटीएम कार्ड, 14520/- रूपये नकद, 1 अदद लैपटॉप, 1 अदद स्वाइप मशीन, 2 अदद डाटा केबल व 2 अदद नम्बर प्लेट बरामद किया गया। यदि इसी तरह एटीएम से धोखाधड़ी करने वालों पर शिकंजा कसे तो कई लोग इसके शिकार से बच जायेंगे। इस तरह के अपराध से सीधे किस्म के लोग इसके शिकार हो जाते हैं।  


इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-788/2021 धारा-34, 419, 420, 465, 467, 468, 471 भादंवि व धारा 66(c)/66(d) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण भूपेन्द्र सिंह उर्फ आशीष सिंह पुत्र स्व0 तेज बहादुर सिंह निवासी पूरे पाण्डेय पतुलकी थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ एवं जितेन्द्र बहादुर उर्फ बबलू यादव पुत्र पृथ्वीपाल यादव निवासी पतुलकी थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ एवं उमेश यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी काछा पूरे बोधराम निवासी थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़। पूछताछ का विवरण में गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों लोग मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वालों के साथ धोखाधड़ी कर उनका पैसा निकाल लेते हैं। हम ऐसे एटीएम बूथ की तलाश करते हैं, जहां पर गार्ड नियुक्त न हो ऐसे एटीएम के पास हम खड़े रहते हैं 


पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशों ने बताया कि हम लोग कम पढ़े लिखे व ग्रामीण परिवेश के व्यक्तियों को शिकार बनाते हैं हम लोग उनके नजदीक खड़े होकर चुपके से उनका कोड देख लेते हैं फिर उनका ध्यान भटकाकर एवं झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदलकर उस कार्ड का क्लोन बना लेते हैं और उस कार्ड से पैसे निकालकर हम लोग आपस में बांट लेते हैं। हमारे पास से जो पैसे बरामद हुए हैं, वो विभिन्न जगहों से धोखाधड़ी कर प्राप्त किये गये हैं। हम जिस कार के साथ पकड़े गये हैं, वह कार उमेश यादव के रिश्तेदार की है, जिससे हम लोग इधर-उधर जाकर घटना कारित करते हैं। इस कार पर हम लोग बदल-बदल कर गलत नम्बर प्लेट लगाते हैं, जिससे कि हम पकड़े न जा सके। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल, उप निरीक्षक राजेश कुमार, कांस्टेबल महेश कुमार चौधरी, कांस्टेबल राजकिशोर चौहान व कांस्टेबल सुजीत मौर्य थाना लालगंज, जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें