Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

दबंग बरातियों ने वारदाना व्यापारी को बुरी तरह मारापीटा, वारदाना व्यापारी और उसका भाई हुआ गंभीर रूप से घायल

बारात में शामिल होने के लिए 50फीसदी युवा नशे में होकर निकलते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं और बारात में बवाल और मारपीट की घटना में हो रहा है,इजाफा 

बारात में शामिल होने जा रहे दबंग बारातियों की करतूत...

जौनपुर। दबंग बरातियों ने बोरा वारदाना व्यापारी को देर रात बुरी तरह मारापीटा, युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, जिसकी तहरीर देर रात ही पीड़ित युवक द्वारा थाना पुलिस को देने के बाद भी थाना पुलिस चैन से सोती रही, जिसके फलस्वरूप अभी तक पीड़ित युवक का पुलिस द्वारा डाक्टरी मुआयना नहीं कराया गया आपको बता दें कि अहियापुर निवासी युवक प्रमोद कुमार अग्रहरी पुत्र मदन अग्रहरी की गाड़ी डीसीएम मालवाहन जिसका नम्बर यूपी-14 एचटी- 8367 ककोरगहना, थाना सरायख्वाजा से बोरा वारदाना लादकर जा रही थी जो लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकिया निवासी आशोक मौर्या पुत्र पंचम मौर्या के घर से आयी बरात में एक स्विफ्ट डिजायर कार को हल्की से टक्कर लग गयी। जिसके कारण बरातियों ने डीसीएम वाहन को रोक लिया वाहन रोके जाने के बाद वाहन चालक ने वाहन स्वामी प्रमोद कुमार अग्रहरी को इस घटना की सूचना दिया। 


दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचें वाहन स्वामी ने कार में हुए नुकसान को सुबह बनवाने के लिए बोला, परन्तु दबंग बरातियों ने बिना कुछ कहे सुने वाहन स्वामी व उनके बड़े भाई को बुरी तरह लात घूसों व ईट पत्थर से मारपीट लहूलुहान कर वैवाहिक कार्यक्रम की भीड़ में शामिल हो गए। अपने साथ हुए इस घटना की सूचना पीड़ित युवक प्रमोद ने देर रात ही आपातकालीन सेवा UP डायल 112 पुलिस व थाने को फोन कर बताया घटना के कुछ देर बाद पहुँची थाना कोबरा पुलिस व डायल 112 पुलिस ने बरात में आयी स्विफ्ट डिजायर कार की फोटो खीचकर मारपीट करने वाले दबंग बरातियों को खोजने में जुट गई लेकिन वैवाहिक कार्यक्रम की भीड़ का फायदा उठाकर दबंग बरातियों ने अपने को छुपा लिया, जिसके बाद पीड़ित युवक घायल अवस्था में अपने साथ हुई घटना की तहरीर देने देर रात ही सराय ख्वाजा थाना पहुंचा, लेकिन थाना पुलिस ने बिना तहरीर दर्ज किए बिना मेडिकल कराए पीड़ित युवक प्रमोद को नौ दो ग्यारह कर पुनः चैन की नींद में सो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें