Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

सवारियों से भरी बस को बीच सड़क आग लगाई, दो चालकों के बीच हुआ था विवाद, एक ने पेट्रोल छिड़क लगा दी, आग

इतना क्रोध कि सवारियों से भरी बस को ही कर दिया आग के हवाले और जब बस धू धूकर जलने लगी तो आरोपी फरार हो गया 

दो चालकों के बीच हुआ था विवाद, एक ने पेट्रोल छिड़का और लगा दी बीएस में आग...

जैसलमेर से जोधपुर आ रही एक सवारियों से भरी एक निजी बस को दूसरे बस के चालक ने उस समय आग लगा दी, जब दूसरी बस के चालक से उसका विवाद हुआ। इस घटना को देखकर बस में सवार सभी यात्री एक बार घबरा गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को दूसरी बस में रवाना किया। मामला जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र का है। दो निजी बस ड्राइवर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह गनीमत रही कि विवाद के दौरान सवारियों को नीचे उतार दिया गया। बस में करीब 25सवारियां थी। शेरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र व फलसूंड के बीच में यह घटना हुई थी 


थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बस संचालक गुलाब सिंह और महिपाल सिंह के बीच विवाद था। इसके चलते गुलाब सिंह और उसके साथियों ने महिपाल सिंह की बस रुकवा दिया। गुलाब सिंह ने इससे पहले बीच सड़क पर बस को रूकवा दिया और ड्राइवर से बदसलूकी शुरू कर दी। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। इस पर बस में बैठी सवारियों को धमकी दी कि सभी नीचे उतर जाओ, हम बस को आग लगाने वाले हैं। सवारियों के नीचे उतरते ही आरोपियों ने पेट्रोल छिड़क बस में आग लगा दी। हादसे को देखते हुए वहां मौजूद सवारियां वहां से दूर भागने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो बीएस में आग लगाने वाले आरोपी फरार हो चुके थे। जिन्हें बाद में पुलिस पकड़ थाने ले आई। मुकदमा लिखकर उन्हें जेल भेज दिया  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें