Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 3 नवंबर 2021

मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ में स्कूटी सवार महिला की दबंगई, ओटी के सामने से गॉर्ड ने स्कूटी से जाने का विरोध किया तो महिला ने काटा घंटों बवाल

राजकीय मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ में तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी महिला ने धमकी...


इमरजेंसी के बगल ओटी से सामने से स्कूटी ले जाने की जिद करती महिला...
 
 

प्रतापगढ़। राजकीय मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ में स्कूटी सवार महिला की दबंगई का मामला आया मेडिकल कालेज के सामने आधे घण्टे तक जमकर ड्रामा किया। सुरक्षा गॉर्ड ने जब महिला का विरोध किया तो वह धमकी देने लगी। मेडिकल कालेज में बनी पुलिस चौकी पूरी तरह अनजान बनी रही। चौकी प्रभारी सहित पुलिस चौकी पर कोई कॉन्स्टेबल मौजूद भी नहीं था। देर रात्रि महिला अपनी स्कूटी से बच्चे के संग मेडिकल कालेज के ओटी कक्ष  में स्कूटी लेकर जाने लगी तो तैनात गॉर्ड ने रोका तो महिला ने जमकर बवाल किया। जबकि मेडिकल कालेज में चंद कदमों पर पुलिस चौकी स्थित है, परन्तु उस समय वहाँ पुलिस का कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। आधे घंटे बाद महिला कांस्टेबल के पहुँचने के बाद भी वह युवती छुटभैय्या नेताओं के पास फोन करके उन्हें मेडिकल कालेज कैम्पस में बुलाती रही

 

स्कूटी सवार महिला ने सुरक्षाकर्मियों को धमकी देती रही और वहाँ मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। प्रतापगढ़ जनपद में जिला अस्पताल की बिल्डिंग को गिराकर उसी जगह मेडिकल कालेज का निर्माण चल रहा है और इमरजेंसी सेवा एवं कुछ वार्ड को छोड़कर लगभग-लगभग जिला अस्पताल की सभी बिल्डिंग्स ध्वस्त कर दी गई है। रास्ता भी बंद है, परन्तु दबंग और शरारती तत्वों द्वारा इमरजेंसी के बगल से ओटी के सामने से सर्जिकल वार्ड होते हुए बाइक और स्कूटी सवार लोग जबरन आते-जाते हैं। कल देर रात्रि में भी एक महिला स्कूटी लेकर ओटी के सामने से जाने लगी तो सुरक्षाकर्मी उन्हें मना किया जिस पर महिला ताव खा गई। जब एक महिला एक सुरक्षा गार्ड से बवाल काट सकती है तो अराजकतत्वों की बात ही न्यारी होगी यदि मेडिकल कालेज के अन्दर स्थापित पुलिस चौकी के सिपाही और दरोगा यदि सुरक्षा मामलों में फेल हैं तो वहाँ से पुलिस चौकी हटा देनी चाहिए 


ओटी कक्ष के बाहर गेट पर ही स्कूटी खड़ी कर महिला अंदर गयी और जब बाहर आई तो बवाल करने लगी स्कूटी सवार महिला ने बार-बार किसी मीडियाकर्मी के पास फोन लगाती रही और तैनात सुरक्षाकर्मियों को धमकी देती रही। स्कूटी सवार महिला की धमकी देने का वीडियो भी किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया काफी देर बाद लोगों ने समझाया तब जाकर महिला का गुस्सा शांत हुआ यह प्रकरण कोतवाली नगर के मेडिकल कालेज के कैम्पस का मामला है जहाँ आयेदिन मेडिकल कालेज कैम्पस में बवाल होता है और वहाँ स्थापित पुलिस चौकी कान में तेल डालकर सबकुछ सहन करती रहती है कोतवाली नगर की पुलिस और श्रीराम तिराहा और अस्पताल के बाहर सड़क पर खड़ी पिकेट देखकर अपना मुंह घुमा लेती है और अधिकारियों के सामने अनजान बनी रहती है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें