Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 10 नवंबर 2021

यूपी 112 आपातकालीन सेवा की गाड़ी से लहराता मिला समाजवादी पार्टी का झंडा, लालबत्ती पर लोगों ने बनाये वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

क्या पुलिस की गाड़ी से राजनीतिक दलों के झंडे फहराना उचित है...???


यूपी 112आपातकालीन सेवा की गाड़ी से लहराता मिला समाजवादी पार्टी का झंडा...

पुलिस की सफेद रंग की इनोवा कार में समाजवादी पार्टी के दो झंडे लगे हैं। इस तरह का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार रात वायरल हुआ। गाड़ी लालबत्ती चौराहे के पास से गुजर रही है। इनोवा के आगे एक जिप्सी भी चल रही है। वीडियो में वाहन पर डायल-100 और पी-20 लिखा है। इनोवा में बैठे लोग सपा का झंडा खिड़की से बाहर निकाल कर लहराते द‍िखाई दे रहे हैं। इसके अलावा एक ओर तिरंगा भी लगा है। गाड़ी नंबर साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो 43 सेकेंड का है। इनोवा में बैठे लोग अख‍िलेश भइया ज‍िंंदाबाद के नारेबाजी कर रहे थे 


एडीसीपी सेंट्रल राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि सोमवार रात अमेठी के सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के कुछ समर्थक जीपीओ पार्क के पास पहुंचे थे। समर्थकों के हाथ में तिरंगा झंडा और पार्टी के झंडे थे। पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें उठाकर डायल 100 की गाड़ी में बैठाया और धरना स्थल ईको गार्डेन ले जा रही थी। तभी प्रर्दशन कर रहे लोगों ने तिरंगा झंडा और सपा के झंडे गाड़ी में लहराने लगे थे। गाड़ी प्रदर्शनकारियों को लेकर लालबत्ती से कैंट पुल के रास्ते ईको गार्डेन पहुंची थी। पुलिस की गाड़ी के अंदर पुलिस ने कोई राजनीतिक झंडा नहीं फहराया, बल्कि सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसी हरकत की गई  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें