Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 27 नवंबर 2021

शादी से दो दिन पहले लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ बर्खास्त, 10 लाख रुपये लेकर तस्कर को फरार कराने का है, आरोप

राजस्थान के सिरोही में गिरफ्तार हुए तस्कर को थाने से भागने के एवज में 10लाख रुपये रिश्वत लेने के चक्कर में 4पुलिस वाले हो गए बर्खास्त 

शादी से दो दिन पहले लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ हो गई,बर्खास्त... 

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में नशे के सौदागरों से सांठ-गांठ के बाद आरोपों से घिरी लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ के ऊपर आखिरकार शुक्रवार को गाज गिरी ही गई। बरलूट पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा को राजस्थान पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी नवज्योति गोगोई ने एस आई सीमा जाखड़ की बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही इस मामले में आरोपी 3 कांस्टेबल बर्खास्त हो चुके हैं। सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह ने उन्हें पहले ही बर्खास्त कर दिया है।

एसआई सीमा और इन कांस्टेबल पर आरोप था कि पैसे लेकर उन्होंने तस्करों को भगाया है। इसके एवज में तस्करों से 10 लाख रुपये लिए गए। कुछ समय पहले ही नशे की तस्करी में तत्कालीन एसपी हिम्मत अभिलाष टाक की मिलीभगत सामने आई थी। तब भी राजस्थान पुलिस की वर्दी बदनाम हुई थी। और अब इस मामले में फिर खाकी दागदार हुई है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष सीमा जाखड़ और तीन कांस्टेबल नशे के कारोबारियों से सौदेबाजी में लिप्त पाए गए हैं। पोस्ता ढ़ोंढ की तस्करी में पुलिस की संलिप्तता का यह खुलासा पुलिस की जांच पड़ताल में हुआ है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें