Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

प्रतापगढ़ थाना रानीगंज में दस अदद देशी बम के साथ दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपराधियों के पास से लगातार बम मिलने से चर्चा में है, रानीगंज पुलिस

रानीगंज के अपराधियों के पास से देशी बम की बरामदगी पर उठ रहे हैं,सवाल कि आखिर ये देशी बम का निर्माण रानीगंज में किया जा रहा है अथवा कहीं से खरीदकर लाया जाता है...


 दस अदद देसी बम के साथ दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार...

थाना रानीगंज से उप निरीक्षक हरेन्द्र कुमार यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के लच्छीपुर तिराहे के पास से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 355/2021 धारा 147, 148, 149, 120बी, 323, 307 भादंवि से संबंधित दो वांछित अभियुक्त अंकित सरोज पुत्र समशेर सरोज निवासी- मकरी, थाना- कोतवाली नगर, जनपद- प्रतापगढ़ एवं विशाल सरोज उर्फ बच्चा पुत्र मानिक चन्द्र उर्फ वंशी सरोज निवासी- जमुआरी, थाना- कोतवाली नगर, जनपद- प्रतापगढ़ को पाँच-पाँच अदद अवैध देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। रानीगंज थाना क्षेत्र में इधर कई अपराधियों के पास से देशी बम के साथ गिरफ्तारी अब चर्चा का विषय बन रही है। लोगों के मन में सवाल है कि आखिर अपराधियों के पास से बरामद देशी बम कहाँ से बन कर उनके पास आये ? क्या वह अपराधी स्वयं बनाया अथवा कहीं से खरीदकर लाया था। यदि देशी बम खरीदकर आया तो देशी बम का बिक्रेता कौन है और उसकी गिरफ्तारी रानीगंज पुलिस कब करेगी ?   


इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दोनों अभियुक्ताें के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 553/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिशासी व मु0अ0सं0 55/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिशासी का अभियोग पंजीकृत किया गया।थाना- क्षेत्र रानीगंज के दादूपुर पेट्रोल पम्प पर अभियुक्त शिवम मिश्रा उपरोक्त  व अन्य 13 लोगों के द्वारा एक राय होकर वादी के ऊपर गोली व बम से दिनांक 14/07/2021 को हमला किया गया था। उस जानलेवा हमले में वादी समेत दो अन्य लोग घायल हो गये थे। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना रानीगंज पर मु0अ0सं0 355/2021 धारा 147, 148, 149, 120 बी, 323, 307 भादंवि,  का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमें से संबंधित 3 अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तारी के समय पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरेन्द्र कुमार यादव, मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें