Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

प्रतापगढ़ थाना रानीगंज में फायरिंग कर भाग रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक अदद तमंचा, तीन कारतूस व एक बुलेट मोटरसाइकिल हुई बरामद

तीसरा भागने वाले अभियुक्त के बारे में रानीगंज पुलिस ने नहीं किया किसी तरह का खुलासा, जबकि पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में अन्य जानकारी को किया गया सार्वजानिक 


फायरिंग कर भाग रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार...

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कल दिनांक 09/10/2021 को थानाध्यक्ष रानीगंज अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के पावर हाउस तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, तभी सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति फायरिंग कर, बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर इधर आ रहे हैं पुलिस को बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये तो चेकिंग अभियान में लगी पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, जिससे तीनों बदमाश पहले ही मोटरसाइकिल रोककर दादूपुर की तरफ भागने का प्रयास किये इस पर पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, जबकि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर से कूदकर भाग निकला।


पकड़े गये व्यक्ति फरदीन खान पुत्र आफताब खान निवासी- पूरे गोलिया थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़ और दिलशाद पुत्र आवाद अली निवासी- पूरे गोलिया, थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़ के कब्जे से एक अदद तमंचा, 3 अदद कारतूस व 1 अदद बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गयी। बरामदगी एक अदद तमंचा 315 बोर। दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद मिस कारतूस 315 बोर। एक अदद बुलेट मोटरसाइकिल नम्बर यूपी- 53 सीजेड- 5233 रही गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बताया कि जो मौके से फरार हो गया, वह हमारा साथी था। उसी के कहने पर हम लोग उसके एक रिश्तेदार ग्राम दरियापुर पावर हाउस में रहते है, उनके यहां आये थे हम तीनों के अलावा हमारे लगभग दस साथी वहां पहले से मौजूद थे, जिन्हें हमारे साथी जो मौके से फरार हो गया ने बुलाया था। 


ग्राम दरियापुर पावर हाउस में उसके रिश्तेदार के पड़ोसी से उनका जमीनी विवाद है उसी विवादित जमीन पर उनका पड़ोसी मकान बनवा रहा है, जिसे हम लोगों ने कहा कि मकान मत बनवाओं पर वह नहीं माना इस पर हमारे साथी जो मौके से फरार हो गया, उसने उन पर फायर कर दिया। परन्तु गोली उसे नहीं लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने हम लोगों को दौड़ा लिये और हम लोग पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे कि आप लोगोें ने हमें पकड़ लिया। पहला मु0अ0सं0- 555/2021 धारा- 147, 148, 149, 504, 506, 307 भादवि बनाम सभी अभियुक्त हैं और दूसरा मु0अ0सं0- 556/2021 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम फरदीन खान उपरोक्त के नाम से दर्ज हुआ है। तीसरा मु0अ0सं0- 557/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम दिलशाद उपरोक्त के नाम से दर्ज हुआ है। गिरफ्तारी में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य आरक्षी इरफान अहमद, आरक्षी रवि सिंह व आरक्षी यतेन्द्र थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ शामिल रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें