Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 1 सितंबर 2021

प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार और दीवानगंज बाजार के बीच अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली

मृतक युवक अंशू जायसवाल अधिवक्ता पुत्र है तो घायल युवक पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश सरोज का भतीजा है

बदमाशों की गोली से एक युवक मौके पर ही तोड़ा दम तो दूसरे घायल युवक को ईलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ लाया गया


कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार और दीवानगंज बाजार के बीच बदमाशों ने मारी गोली...

गजब का तमासा हो रहा है। तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा ड्रोन कैमरे के सहयोग से जेल से छूटे बदमाशों का गली-गली जहाँ भौतिक सत्यापन करा रहे हैं, वही शातिर बदमाश ऑनरोड युवाओं को टपका दे रहे हैं। ऐसे में बेल्हा के बेखौफ अपराधियों को क्या कहा जाय, गजबै हो रहा है। खाकी का इक़बाल पूरी तरह पस्त हो चुका है...!!!

 

प्रतापगढ़। थाना-कंधई क्षेत्र के रखहा बाजार और दीवानगंज बाजार के बीच अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों को गोली मारकर फरार हो गए गोली लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक को गंभीर दशा में राजकीय मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ ईलाज के लिए लाया गया। मृतक युवक रखहा बाजार निवासी अंशू जायसवाल (उम्र-20 वर्ष) पुत्र रवींद्र जायसवाल बताया जा रहा है और दूसरा युवक जिसे ईलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ लाया गया वह बाबा बेलखरनाथ धाम के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश सरोज का भतीजा प्रेम सरोज है, जिसका घर कंधई थाना के आसलपुर में हैं

घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है बदमाश भी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए घटना के बाद कंधई थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुँचे घटना से क्षेत्र में काफी तनाव है प्रतापगढ़ में दिन दहाड़े हत्या का सिलसिला खत्म ही नहीं हो पा रहा है जबकि तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल लगातार अपराध पर नियंत्रण करने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं, फिर भी प्रतापगढ़ में अपराध रोक पाने में असफल सिद्ध हो रहे हैं। थानाध्यक्ष कंधई भी अपराध नियंत्रण में फिसड्डी साबित हुए हैं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें