Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

प्रतापगढ़ में जन्म ली जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का जितना विस्तार होगा, जिले के लिए उतनी गर्व की बात होगी- रघुराज प्रताप सिंह "राजा भईया"

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के द्वारा जनसेवा संकल्प यात्रा में उड़ी कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल की गाइडलाइन की धज्जियाँ...!!!


समर्थकों संग जनसेवा संकल्प यात्रा पर निकले राजा रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया...

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में राजा भईया ने अपने पत्ते खोलते हुए ऐलान कर दिया कि वह 403 विधानसभा सीटों में से 100 सीटों पर दमखम के साथ उम्मीदवार उतारेगी, परन्तु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के खिलाफ पार्टी नहीं खड़ा करेगी, उम्मीदवार...!!!

 

जनसेवा संकल्प यात्रा में कोरोना संक्रमण काल की गाइड लाइन की उड़ गई धज्जियाँ...

प्रभु की नगरी अयोध्या पहुँचकर अपने आराध्य देव श्रीरामजी के दरबार में माथा टेकने के बाद जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह "राजा भईया" चुनावी मूड में दिखे। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की जनसेवा संकल्प यात्रा प्रतापगढ़ से अयोध्या के लिए आज पूरे दमखम के साथ रवाना हुई  कुंडा के बेंती कोठी से प्रतापगढ़ शहर तक पहुँचने में तमाम जगह राजा भईया का उनके समर्थको और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जनसेवा संकल्प यात्रा की खुद अगुवाई कर रहे कुंडा के विधायक व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया को प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और फैजाबाद में अपार जनसमर्थन मिला सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के बीच बाजार में रुक-रुक कर पार्टी के लिए जनसमर्थन माँग रहे "राजा भईया" जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं के साथ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" भी यात्रा में शामिल हुए है


राजा भईया आज जनसेवा संकल्प यात्रा की सफलता से गदगद दिखे और बोले कि पार्टी के गठन के बाद लखनऊ में आपार जनसमर्थन मिला था या तो आज जनसेवा संकल्प यात्रा में जनसमर्थन मिला। राजा भईया ने कहा कि अपनी पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को लेकर हम अपने समर्थकों के साथ जनता के बीच यह यात्रा लेकर निकले हैं रामलला के दर्शन के बाद राजा भईया मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह अपनी जनसेवा संकल्प यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में होगी। हम किसी का समीकरण बनाने और बिगाड़ने के लिए यह जनसेवा संकल्प यात्रा नहीं निकाले हैं अंत में राजा भईया ने यह कहकर बात समाप्त की कि प्रतापगढ़ में जन्म ली जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का जितना विस्तार होगा, जिले के लिए उतनी गर्व की बात होगी। इससे प्रतापगढ़ और प्रतापगढ़ के लोगों का मान सम्मान और गौरव बढ़ेगा।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें