Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 22 सितंबर 2021

प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज में पुलिस मुठभेड़ में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, 1 अदद सुतली बम, 1 अदद तमंचा व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद

लगातार अपराधियों पर प्रतापगढ़ पुलिस अपना शिकंजा कस तो रही है,फिर भी प्रतापगढ़ के अपराधियों का मनोबल अभी तक कमजोर नहीं हुआ 


पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार...

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में कल दिनांक 21.09.2021 को समय करीब 19ः30 बजे थानाक्षेत्र रानीगंज के जाजापुर में देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान पीआरवी-1985 पर नियुक्त हेड कांस्टेबल काशीप्रसाद मिश्रा, कास्टेबल पंकज यादव व होमगार्ड विजय सिंह के द्वारा मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया तो पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति मोटर साइकिल पर से अन्धेरे का सहारा लेकर कूद कर भागा जिसका उक्त पुलिस टीम के सदस्य द्वारा पीछा किया गया पर वह झाड़ियों में कहीं छिप गया। पुलिस टीम द्वारा पहले व्यक्ति जगदीश पटेल पुत्र राजकुमार पटेल को हिरासत में लेकर चेक किया गया तो उसके पास से एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। इसकी सूचना उक्त पीआरवी द्वारा थाना रानीगंज पुलिस को दी गयी, जिस पर थानाध्यक्ष रानीगंज उप निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह तत्काल मौके पर पहुंचे। 

पुलिस टीम को CO रानीगंज द्वारा 2500/-रूपये नकद पुरस्कार से किया गया,पुरस्कृत... 

उक्त दोनों पुलिस टीमों द्वारा झाड़ियों में छिपे हुये व्यक्ति की टार्च की रोशनी की सहायता से तलाश की जाने लगी इस पर झाड़ियों में छिपे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम के ऊपर सुतली बम फेंका गया जो जमीन से टकराकर फट गया, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। इस पर पुलिस टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक घेराबन्दी करते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर उक्त व्यक्ति (अरूण वर्मा पुत्र राम आसरे वर्मा) को झाड़ियों मे से निकालकर पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा इस व्यक्ति को चेक किया गया तो उसके पास से एक अदद सुतली बम बरामद हुआ। पुलिस टीम में पीआरवी-1985 पर नियुक्त हेड कांस्टेबल काशीप्रसाद मिश्रा, कांस्टेबल पंकज यादव व होमगार्ड विजय सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल इरफान अहमद, कांस्टेबल रवि सिंह, कांस्टेबल यतेन्द्र कुमार सहित कांस्टेबल राकेश सरोज शामिल रहे


पंजीकृत अभियोग का विवरण...


1-  मु0अ0सं0 514/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जगदीश पटेल उपरोक्त। 

2-  मु0अ0सं0 515/21 धारा 307, 286 भादवि बनाम अरूण वर्मा उपरोक्त।

3-  मु0अ0सं0 516/21 धारा 4/6 विस्फोटक अधि0 बनाम अरूण वर्मा उपरोक्त।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें