Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022में विश्वनाथगंज विधान से दो बार विधायक निर्वाचित होने वाले विधायक डॉ आर के वर्मा का टिकट कटना तय,पहले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक में परिक्रमा लगाये और अब समाजवादी पार्टी का काट रहे हैं,चक्कर

अनुप्रिया पटेल ने सदर विधायक राजकुमार "करेजा पाल" और पार्टी नेताओं संग किया चुनावी मंथन, कहा-सीटों को लेकर BJP से होगा जल्द संवाद 


अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और प्रतापगढ़ विधायक राजकुमार पाल 

लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों में लगभग सभी राजनीतिक दर उतर आए हैं इसी क्रम में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यसमिति सदस्यों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की इस दौरान उन्होंने पार्टी के अंदर कई महत्वपूर्ण फेरबदल की जानकारी भी पार्टी नेताओं और कार्य समिति सदस्यों को दी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि वह विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहीं थी संगठन को निचले स्तर तक मजबूत करने को लेकर पार्टी नेताओं को दिशा-निर्देश दिए गए हैं पार्टी के कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं मौजूदा विधायकों में किसे टिकट दिया जाएगा और किसका टिकट काटा जाएगा यह संगठन कार्य समिति तय करेगी 


अनुप्रिया पटेल के साथ विधायक आर के वर्मा की दुर्लभ तस्वीर...

फिलहाल विश्वनाथगंज विधान से दो बार विधायक निर्वाचित होने वाले विधायक डॉ आर के वर्मा का टिकट अपना दल एस कटना तय माना जा रहा है। वर्तमान में विधायक डॉ आर के वर्मा के सम्बन्ध न अनुप्रिया पटेल से रह गए हैं और न ही उनके पति आशीष सिंह से सम्बन्ध रह गए हैं विधायक डॉ आर के वर्मा लगातार अपनी बड़बोलेपन में अपना दल एस से भी दूर होते गए और भाजपा से भी दूरी बढ़ती गई जिला पंचायत अध्यक्ष पद और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में विधायक डॉ आर के वर्मा की नजदीकियां जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह "राजा भईया" से हुई, परन्तु वहाँ भी स्थायित्व नहीं रहा। वहाँ भी यूज एंड थ्रो का फार्मूला चलता है। वहाँ नेता कम, समर्थक अधिक चाहिए। वन मैन शो पार्टी का संचालन है। यानि एक नेता और बाकी सब समर्थक हैं। अब ले देकर विधायक डॉ आर के वर्मा के लिए बचा तो समाजवादी पार्टी। वहाँ भी विधायक डॉ आर के वर्मा परिक्रमा लगा आये। अभी टिकट के लिए कोई आश्वासन नहीं मिला। सिर्फ पार्टी में आने चाहते हैं तो उसके लिए स्वागत है। यह कहकर सपा मुखिया अखिलेश यादव बात को टाल गए है। 


पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल और पूर्व विधायक राम सिंह पटेल (पिता-पुत्र )

यदि विधायक डॉ आर के वर्मा को समाजवादी पार्टी अपने यहाँ शामिल कराती है और विश्वनाथगंज से टिकट देती है तो संजय पाण्डेय का राजनीतिक भविष्य क्या होगा ? साथ ही पट्टी से पूर्व विधायक राम सिंह पटेल समाजवादी पार्टी के प्रबल उमीदवारों में से एक हैं। कहीं अनुप्रिया पटेल विधायक डॉ आर के वर्मा की कमी को पूरा करने के लिए पूर्व विधायक राम सिंह पटेल और पिता पूर्व सांसद मिर्जापुर बल कुमार पटेल को अपना दल एस में शामिल करा लेती हैं तो पूर्वांचल में अपना दल एस काफी मजबूत हो सकती है। जिस तरह यादव वोटबैंक समाजवादी पार्टी के लिए है, ठीक उसी तरह अपना दल एस के लिए पटेल वोट संगठित वोटबैंक बन जायेगा चूँकि प्रतापगढ़ जनपद में पट्टी विधानसभा के पटेल सिर्फ पूर्व विधायक राम सिंह पटेल को अपना नेता मानती है न कि अनुप्रिया पटेल को, ऐसे में राजनीति के जानकारों का कहना है कि अपना दल एस में पूर्व विधायक राम सिंह पटेल और उनके पिता पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल शामिल हो जाते हैं तो अपना दल एस की स्थिति बहुत अच्छी हो सकती है


विधायक आर के वर्मा का अपना दल एस से अधिक है भाजपाई कनेक्शन...
विधानसभा चुनाव- 2022 को लेकर सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अपना दल एस किसानों के साथ है किसानों की समस्याओं को दूर करने को लेकर संवाद के माध्यम से हल निकाला जा सकता है भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले भी किसानों के साथ संवाद कर रही थी और आगे भी संवाद के रास्ते खुले हुए हैं। संवाद संवेदनशीलता के साथ करते हुए किसान समस्याओं का हल निकल सकता है इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन का मामला बढ़ता जा रहा है वह इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार और प्रमुख नेताओं से बातचीत की है जल्द ही इसका हल निकाला जा सकेगाअनुप्रिया पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव- 2022 में अपना दल और बीजेपी के बीच गठबंधन में सीटों को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है आने वाले समय में अपना दल सीटों की डिमांड करेगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें