Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

नोडल अधिकारी संजय गोयल ने आटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

टेस्टिंग ट्रैक के अभी तक संचालित न होने पर नोडल अफसर ने जतायी नाराजगी 


आटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक निर्माण स्थल का किया निरीक्षण करते नोडल अफसर...

प्रतापगढ़। नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल ने आज जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार के साथ आटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के अधिशासी अभियन्ता सहित एआरटीओ उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता आरसी यादव द्वारा बताया गया कि रिटेनिंग वाल एवं बाउण्ड्री वाल तथा मिट्टी का कार्य एवं नियंत्रण कक्ष का निर्माण करा दिया गया है तथा इस पर 2.17 करोड़ रूपये व्यय किये जा चुके है, जबकि कुल परिव्यय 430.56 लाख धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। अभी तक टै्रक का निर्माण न किये जाने एवं एप्रोच रोड निर्मित न होने से नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि 3 माह के अन्दर टै्रक का निर्माण करा लिया जायेगा। 


अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बाउण्ड्री वाल की ऊंचाई के मानक के सम्बन्ध में समुचित जवाब न दिये जाने पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और पूरी धनराशि प्राप्त होने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य अधूरा रहने पर पूरे प्रकरण की जांच हेतु जिलाधिकारी से अपेक्षा की कि ट्रैक के निर्माण में विलम्ब, गुणवत्ता एवं डीपीआर की उपयुक्तता की जांच करा ली जाये। कार्यदायी संस्था द्वारा बनाये गये संशोधित परिव्यय 6.27 करोड़ का गहन परीक्षण करा लिया जाये यदि उक्त परिव्यय में कोई नया कार्य जो डीपीआर में सम्मिलित नहीं है शामिल नही किया जाता तो संशोधित परिव्यय को स्वीकृति हेतु कदापि न भेजा जा जाये। जूनियर इंजीनियर अनिल कुमार द्वारा डीपीआर के अनुरूप कार्य न कराये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगायी तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण न कराने हेतु कार्यवाही करने का निर्देश दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें