Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 5 सितंबर 2021

प्रतापगढ़ के बेखौफ अपराधियों के आगे तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की भी चकौती हुई गुल

भोर में रानीगंज क्षेत्र के सचौली में दो शार्प शूटर के साथ पुलिस मुठभेड़ होती है और दोनों  बदमाशों के पैर में पुलिस गोली मारकर उन्हें दबोचती है, कुछ ही घंटों में जिले के बेखौफ बदमाशों की हिम्मत देखिये कि वह राइसमिल के अंदर घुसकर राइसमिलर को गोली मारकर हो जाते हैं,फरार 

जलेसरगंज बाजार में राईसमिलर को गोली मारने के बाद नाराज लोगों से ज्ञापन लेते ASP...

प्रतापगढ़ में बेखौफ अपराधियों ने लालगंज कोतवाली के जलेसरगंज बाजार में सुबह नौ बजे राइस मिल में घुसकर व्यवसाई मनीष केसरवानी को गोली मार दी गोलीमार कर बेखौफ बदमाश फरार भी हो गए। इस दौरान हमलावरों व राइसमिल संचालक और कर्मचारी बदमाशों से भिड़ गए एक कर्मचाचारी नए डंडे से वार कर एक हमलावर को घायल भी कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर बाजार के लोग दौड़ पड़े आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर स्थानीय अस्पताल परिजन ले गए लेकिन गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। 


अपराध पर नियंत्रण करने के लिए घटना स्थल पर एसपी सतपाल अंतिल स्वयं पहुँचते हैं...
 

सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने आला अफसरों को सूचित किया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुच गया। इस दौरान एक जहाँ पुलिस से व्यापारियों की झड़प हुई तो वही कुछ व्यापारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और जाम लगा दिया व्यापारियों की मांग है कि बाजार में आयेदिन व्यापारियों के साथ अक्सर घटनाएं होती है व्यापारियों की पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया जाए।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है सूत्रों की माने तो लूट के इरादे से तीन अज्ञात बदमाश राइस मिल में घुसे थे 


राईसमिलर को गोली मारने की सूचना पर पहुँचे एसपी सतपाल अंतिल...

लूट का विरोध करते हुए व्यवसाई और कर्मचारियों के भिड़ जाने पर बेखौफ बदमाशों ने व्यवसाई को गोलियां दाग दी। इतना ही नही कर्मचारियों के हमले में एक बदमाश के भी घायल होने की सूचना मिल रही है स्थानीय बाजार के कोटेदार की बाइक से फरार हुए हमलावर। बता दें कि आज भोर में ही पुलिस ने रानीगंज क्षेत्र के सचौली में दो शार्प शूटर को घेर लिए और एनकाउंटर में दो बदमाशों के घुटनों में पुलिस द्वारा गोली मारी गई थी लेकिन इसका असर ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सका सुबह नौ बजे अपराधियों ने व्यवसाई को गोली मारकर पुलिस को फिर से चुनौती दे डाली। प्रतापगढ़ में लगातार बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के अफसरों के हर दांवपेंच खाली जा रहे हैं जिससे ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं मातहत ही अफसरों को गुमराह कर रहे हैं, जिसके चलते अपराध पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें