Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 27 सितंबर 2021

पुलिस को शराब माफिया सुधाकर सिंह से पूछताछ करनी है तो सिर्फ इतना ही पूछे कि शराब माफिया सुधाकर सिंह का फाइनेंसर कौन है...???

पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान शराब माफिया सुधाकर सिंह के दिए गए बयान व उसकी निशानदेही पर 3 ड्रम इथाइल अल्कोहल लगभग 500 लीटर, देशी शराब निर्मित कुल 30 पेटी, 9 पेटी बनी हुई अंग्रेजी शराब, खाली शीशी व ढक्कन कुल 400, विभिन्न ब्रांड के रैपर 110 व 41 अदद गत्ता भी  बरामद हुआ 


पुलिस रिमांड पर शराब माफिया सुधाकर सिंह...

प्रतापगढ़। एक लाख का इनमिया रहा शराब माफिया सुधाकर सिंह द्वारा पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान दिए गए बयान व उसकी निशानदेही पर 3 ड्रम इथाइल अल्कोहल लगभग 500 लीटर, देशी शराब निर्मित कुल 30 पेटी, 9 पेटी बनी हुई अंग्रेजी शराब, खाली शीशी व ढक्कन कुल 400, विभिन्न ब्रांड के रैपर 110 व 41 अदद गत्ता भी  बरामद हुआ। कुंडा कोतवाली के लखनऊ प्रयागराज हाई-वे के बाबूगंज के पास खंडहर बन चुके कोल्ड स्टोरेज के भीतर से हुआ बरामद। शराब माफिया जब से प्रतापगढ़ जेल में निरुद्ध हुए तब से उनकी पेशी अदालत में बराबर होती रही। अब प्रतापगढ़ पुलिस जब शराब माफिया सुधाकर सिंह को रिमांड पर लिया तो कुछ खास सफलता अर्जित न कर सकी। शराब माफिया सुधाकर सिंह के मामले में पुलिस अब यही कह रही है कि खोदा पहाड़ और निकली चुहिया। पुलिस यह क्यों नहीं पूछती कि शराब माफिया सुधाकर सिंह के पास 12 करोड़ की शराब आई कहाँ से ? ये शराब की अवैध फैक्ट्री में किसका धन लगा है ? यदि पुलिस को शराब माफिया सुधाकर सिंह से पूछताछ करनी है तो सिर्फ इतना ही पूछे कि शराब माफिया सुधाकर सिंह का फाइनेंसर कौन है...??? 


शराब माफिया सुधाकर सिंह...

एक लाख इनामिया शराब माफिया सुधाकर सिंह को महानगर लखनऊ से STF ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद लखनऊ से प्रतापगढ़ पुलिस शराब माफिया सुधाकर सिंह को लेकर प्रतापगढ़ आई थी। एसटीएफ ने लखनऊ के महानगर से एक लाख के इनामिया शातिर अपराधी सुधाकर सिंह को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता अर्जित करने का ढिढोरा पीटती रही। कुंडा में 12 करोड़ की अवैध शराब बरामद मामले का सुधाकर सिंह मुख्य आरोपी है।परन्तु सुधाकर सिंह विगत छः माह से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। जब सुधाकर सिंह का साथी शराब माफिया गुड्डू सिंह ने फिल्मी अंदाज में प्रतापगढ़ की कोर्ट में सरेंडर किया तो लगा था कि कुछ ही दिनों में शराब माफिया सुधाकर सिंह भी न्यायालय ने आत्म समपर्ण कर देगा। कुंडा में अप्रैल को 12 करोड़ की अवैध शराब की फैक्ट्री और शराब बरामद हुई थी

शराब माफिया सुधाकर सिंह को एसटीएफ ने प्रतापगढ़ पुलिस को सौंपा दिया था एक लाख का इनामिया शराब माफिया सुधाकर सिंह को एएसपी पश्चिमी, सीओ कुंडा, समेत भारी पुलिस बल की सुरक्षा के बीच प्रतापगढ़ मुख्यालय लाया गया था। तेज तर्रार एसपी प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल शराब माफिया सुधाकर सिंह से पूछताछ तो किये परन्तु मीडिया के समक्ष उसे सार्वजनिक नहीं किये लोगों को उम्मीद थी कि शराब माफिया सुधाकर सिंह से कड़ाई से पुलिस पूछताछ करेगी तो शराब की तस्करी के मामले में कई और शराब माफियाओं की पोल खुल सकती है शातिर शराब माफिया सुधाकर सिंह की गिरफ्तारी के बाद से प्रतापगढ़ के शराब माफियो में हड़कम्प मचा हुआ था शराब माफिया सुधाकर सिंह स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे में नौकरी भी करते हैं और साथ ही नकली शराब की फैक्ट्री भी डालकर उसकी तस्करी जिले में हीं नहीं बल्कि कई प्रदेशों में सप्लाई करते रहे कुंडा में 12 करोड़ की नकली शराब पकड़ी गई थी, जिसके बाद प्रतापगढ़ का नाम बदनाम हुआ था
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें