Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 19 सितंबर 2021

विधवा महिला की जमीन कब्जाने के आरोप में पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना यादव और उनके भाई सहित मुंशी और कुछ अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

सपा के पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह "मुन्ना यादव"और उनके भाई सुरेन्द्र यादव की गुंडई,विधवा की जमीन पर जबरन कब्जा करने का लग रह है,आरोप 


सुबह-सुबह ट्रैक्टर के साथ आये आधा दर्जन सपाई गुंडों ने जमीन में स्थापित सीमेंटेड पीलर और कटीले तार को उखाड़ने के साथ फावड़े से सीमांकन को मिटाकर विधवा की जमीन कब्जा करने का किया,प्रयास 


विधवा की भूमिधरी जमीन पर जबरन गुंडई के बल पर कब्जा करते हुए मुन्ना यादव के गुंडे...

प्रतापगढ़ में सपा के पूर्व विधायक और उनके भाई समेत चार पर मुकदमा दर्ज हुआ है। विधवा महिला सुस्मिता पाण्डेय की तहरीर पर थाना अंतु में साजिशन जमीन कब्जा करने का प्रयास, तोड़फोड़ और मारपीट की घटना का मुकदमा दर्ज हुआ है। सदर के पूर्व सपा विधायक नागेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना यादव और उनके भाई सुरेंद्र यादव पर विधवा महिला के बीच भूमिधरी जमीन के लिए कई दिनों से विवाद काहल रहा था। गायघाट से गड़वारा रोड़ पर पूरे अंती बाजार से पहले शिवम आटोमोबाइल्स की संचालिका विधवा सुष्मिता पाण्डेय की संचालिका विधवा महिला सुस्मिता पाण्डेय ने बैनामे से भूमिधरी जमीन क्रय की थी। पेट्रोल पम्प की स्थापना से लेकर आज तक पूर्व विधायक मुन्ना यादव लगातार विधवा महिला सुस्मिता पाण्डेय को धमकाते आ चले आ रहे हैं कि विधवा हो यहाँ से भाग जाओ वर्ना अंजाम बुरा होगा।  


गुंडई का नमूना देखिये कि ट्रैक्टर से विधवा के जमीन में गड़े पिलर और तार को उखाड़ दिया...

विधवा सुस्मिता पाण्डेय अपने पेट्रोल पम्प के बगल शेष खाली बची हुई जमीन पर पेड़ पौधे लगाना चाहती थी और मुन्ना यादव पूर्व विधायक अपने पद और प्रभाव के कारण उसे लगने नहीं दे रहे थे। दिनांक-15 सितम्बर को सुबह-सुबह समय लगभग 6 बजकर 50 मिनट पर पूर्व विधायक मुन्ना यादव के भाई सुरेन्द्र यादव और मुंशी वंशीलाल व कुछ अन्य लोग जो पूर्व विधायक के ईंट भट्ठे के मजदूर रहे, वो एकराय होकर ट्रैक्टर भी साथ लेकर आये और उसके सीमेंट पोल और कटीले तार को नष्ट करते हुए उसकी जमीन अपने में मिलाने लगे। पेट्रोल पम्प का स्टाफ जब मना करने लगे तो उनके साथ पूर्व विधायक मुन्ना यादव की सह पर उनके भाई, मुंशी और अज्ञात भट्ठे के मजदूर लोग मारपीट करने लगे। सारा घटनाक्रम पेट्रोल पम्प पर स्थापित कैमरे में कैद हो गया है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता।    


विधवा महिला सुस्मिता पाण्डेय की जमीन पर पूर्व विधायक मुन्ना यादव की गड़ी नजर...

विधवा कोटे से प्राप्त इंडियन आयल पेट्रोल पम्प का लाइसेंस प्राप्त करने के बाद उसी जमीन पर शिवम आटोमोबाइल्स की पेट्रोल पम्प खोल लिया। बगल में शेष जमीन को पिलर गाड़कर कटीले तार से घेर दिया था। विधवा सुष्मिता पाण्डेय उसी घेरे हुए हिस्से पर पेड़ पौधे लगाने की तैयारी में थी, तभी सदर के पूर्व सपा विधायक नागेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना यादव और उनके भाई सुरेंद्र यादव आकर विवाद करने लगे। पेट्रोल पम्प स्थापित होने के बाद वहाँ की जमीन बेशकीमती हो गई। पेट्रोल पम्प के बगल वाली खाली पड़ी जमीन को पूर्व सपा विधायक नागेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना यादव और उनके भाई सुरेंद्र यादव अपना बताने लगे। 

पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह "मुन्ना यादव"पर दर्ज हुआ षड्यंत्र करने का मुकदमा...

पूर्व विधायक और उनके भाई पर जबरन भूमि कब्जा करने का आरोप विधवा सुस्मिता पाण्डेय द्वारा लगाया गया और अंतु ठाने में तहरीर देकर मुदकमा भी दर्ज करा दिया है। वादी मुकदमा विधवा सुस्मिता पाण्डेय ने तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते बुधवार को पेट्रोल पंप के पास पेड़-पौधे नष्ट करने और मारपीट करने का आरोप विधायक और उनके भाई  पर लगाया है। नगर कोतवाली इलाके के एफ सी आई गोदाम रोड निवासी विधवा सुष्मिता पांडेय की जमीन पर पूर्व विधायक मुन्ना यादव द्वारा कब्जे के प्रयास में पुलिस ने मुकदमा लिखकर कार्यवाही शुरू कर दी है। अंतू थाना इलाके के पूरे अंती गांव स्थित पेट्रोल पंप के बगल का मामला है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें