Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 15 सितंबर 2021

सपा के पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह "मुन्ना यादव" की गुंडई, विधवा की जमीन पर जबरन किया कब्जा

जमीन के विवाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह "मुन्ना यादव" और उनके भाई सुरेन्द्र यादव पर विधवा महिला की बैनामा ली हुई भूमि को जबरन कब्ज़ा करने का लग रहा है,आरोप 


सदर विधानसभा प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह "मुन्ना यादव"फिर चुनाव मैदान में उतरने के लिए कमर कस लिए हैं, परन्तु यदि विधवा की जमीन जबरन कब्जा करने का मामला तूल पकड़ा तो मुन्ना यादव पर इसका पड़ सकता है,प्रभाव  


सपा की साइकिल पर सवार दबंग पूर्व विधायक मुन्ना यादव...

बुधवार की सुबह सपा के पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह "मुन्ना यादव" के भाई सुरेन्द्र यादव अपने दर्जन भर लोगों के साथ विधवा महिला के पेट्रोल पंप की जमीन पर गड़े पिलर उखाड़ डाले विधवा सुष्मिता की बैनामे की जमीन को अपनी जमीन बताकर सपा के पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह "मुन्ना यादव" ने हड़पने की कोशिश की है। ऐसा पीड़ित विधवा महिला ने आरोप लगाये हैं पूर्व विधायक की गुंडई से परेशान पीड़ित विधवा सुष्मिता ने पहले भी पुलिस से की शिकायत थी, लेकिन पूर्व विधायक के दबाव में पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पेट्रोल पंप की जमीन पर गड़े पिलर और तार तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


थाना अंतु क्षेत्र गड़वारा पुलिस चौकी इलाके के पूरे अंती में स्थापित शिवम आटोमोबाइल्स की संचालिका विधवा सुष्मिता पाण्डेय ने दावा किया है कि उसकी बैनामें की जमीन को पूर्व विधायक विधायक नागेंद्र सिंह "मुन्ना यादव" और उनके भाई सुरेन्द्र यादव जबरन हड़प लेना चाहते हैं। पूर्व विधायक विधायक नागेंद्र सिंह "मुन्ना यादव" और शिवम आटोमोबाइल्स की संचालिका विधवा सुष्मिता पाण्डेय के बीच मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ की अदालत में मुकदमा चल रहा है। फिर भी दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो रहा है। पूर्व विधायक मुन्ना यादव उसे अपनी जमीन बता रहे हैं तो विधवा सुष्मिता पाण्डेय अपनी बता रही हैं। सच कहा गया है कि आज भी सारी लड़ाई जर, जोरू और जमीन से शुरू होती है और उसी पर खत्म भी होती है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें