Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 26 सितंबर 2021

सांसद संगम लाल गुप्ता की पिटाई के बाद प्रतापगढ़ से लखनऊ तक सियासत गर्म, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता के घर कटरामेदनीगंज मिलने आने का था,कार्यक्रम

प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया तलब,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रतापगढ़ आने का कार्यक्रम हुआ रद्द,सीएम योगी स्वयं पूरी जानकारी लेकर लेंगे कड़ा फैसला 


एसपी आवास पर आईजी रेंज प्रयागराज और जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के साथ सांसद संगम लाल गुप्ता के बीच देर रात तक चली बैठक में लिया गया फैसला, सीओ लालगंज और इंस्पेक्टर सांगीपुर को निलंबित करने के लिए शासन को लिखा आईजी रेंज प्रयागराज ने पत्र 


लोकतंत्र को शर्मसार करते प्रतापगढ़ के जनप्रतिनिधि...

अचानक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रतापगढ़ आने के कार्यक्रम से प्रशासनिक अमले में हलचल तेज हो गई। जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के घर पर कैजुअल्टी होने के कारण वह पहले से छुट्टी पर हैं। रात बारह बजे तक एसपी आवास पर आईजी रेंज प्रयागराज के पी सिंह को सांसद संगम लाल गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपाई उनका घेराव किये हुए थे। पहले लालगंज ट्रामा सेंटर के सामने भाजपाइयों ने धरना दिया और लालगंज सीओ से उनकी कहासुनी और हाथापाई तक हुई। सूचना पर आईजी रेंज प्रयागराज केपी सिंह मोर्चा संभालने लालगंज पहुँचे। मुकदमा लिखे जाने के आश्वासन पर भाजपा नेता जाकर माने।  


प्रमोद कुमार का इतिहास रहा है कि वह बेटी मोना को साथ लेकर करते रहे हैं,मारपीट  

जिला मुख्यालय पर आईजी रेंज प्रयागराज के पी सिंह के आते ही भाजपाई नेता अपने सांसद की पिटाई से बहुत आक्रोशित दिख रहे थे। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ सांसद संगम लाल गुप्ता पुलिस अधीक्षक आवास की तरफ जा पहुँचे। सांसद समर्थकों का बस एक ही जिद दिख रही थी कि मुकदमा लिखना बड़ी बात नहीं। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कराई जाये, इसके लिए आईजी रेंज प्रयागराज के पी सिंह को एसपी आवास पर बने कैम्प कार्यालय पर भाजपाईयों ने सांसद संगम लाल गुप्ता के नेतृत्व में मध्य रात्रि तक घेर रखा था। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन की सूचना आई तब जाकर सांसद संगम लाल गुप्ता अपनी लाव लश्कर लेकर एसपी आवास से हटे।  


सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसद संगम लाल गुप्ता को बुलाया,लखनऊ...

अभी सूचना प्राप्त हुई कि अब प्रतापगढ़ डिप्टी सीएम नहीं आयेगें। उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है सांसद संगम लाल गुप्ता और भाजपा नेताओं एवं समर्थकों के साथ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद कुमार और उनकी बेटी अराधना मिश्रा मोना व ब्लॉक प्रमुख सांगीपुर सहित सैकड़ों समर्थकों के बीच सांगीपुर ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंच पर ही पहले गाली गलौज शुरू हुई जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। प्रमोद और मोना के समर्थकों द्वारा सांसद संगम लाल गुप्ता और उनके गनर सहित भाजपा के समर्थन से ब्लॉक प्रमुख सांगीपुर के प्रत्याशी गुड्डू पाण्डेय को सार्वजनिक रूप से जिस तरह लातों से गिराकर मारा गया, वह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं रहा। लोकतंत्र की दुहाई देने वाले प्रमोद कुमार जिस तरह विगत 45 वर्षों में रामपुरखास में अपनी जमीन तैयार करने वाले को जिस तरह मारा पीटा गया वह दु:खद ही नहीं, बल्कि शर्मनाक है 


सांसद संगम लाल गुप्ता की पिटाई का मामला जब शासन और भाजपा संगठन के शीर्ष नेतृत्व के संज्ञान में आया तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम रद्द कर प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ बुलाया है। सांसद संगम लाल गुप्ता से प्रकरण की जानकारी के लिए डिप्टी सीएम का प्रतापगढ़ आगमन तय था। कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार और उनकी बेटी और समर्थकों के खिलाफ कुल पांच अलग-अलग अभी तक मुकदमा दर्ज किया गया है। जानलेवा हमला, बलवा, मारपीट और एससी/एसटी एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। सांसद के दो गनर ने भी  एफआईआर दर्ज करायी है। कल से ही चर्चा है कि क्या संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमें में कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार और रामपुरखास की विधायक मोना मिश्रा को प्रतापगढ़ पुलिस जेल की सलाखों तक पहुँचा पायेगी या हर बार की तरह इस बार भी प्रमोद कुमार मामला सेट कर ले जायेंगे ? इस बात को लेकर चाय-पान की दुकान से लेकर हर जगह यही चर्चा छाई हुई है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें