Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 18 सितंबर 2021

अवैध अपमिश्रित शराब बेचने वाले, वांछित फरार चल रहे पाँच अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा 25000-25000 रूपये का घोषित किया गया, इनाम

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल अपना रहे हैं,नए-नए फार्मूले 


प्रतापगढ़ के कप्तान की कप्तानी से अपराधियों में बढ़ी हलचल...

प्रतापगढ़ जनपद के थाना- कुण्डा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 124/2021 धारा- 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि, धारा- 60/60क/63 आबकारी अधिनियम, धारा- 63 कॉपी राइट अधि0  व धारा 103, 104 व्यापार एवं पण्य वस्तु चिह्न अधिनियम व मु0अ0सं0- 125/2021 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व धारा- 60/60क/63 आबकारी अधिनियम थाना कुण्डा, प्रतापगढ़ के वांछित/फरार चल रहे निम्नांकित 5 अभियुक्त जो कि शातिर किस्म के अभ्यस्थ अपराधी हैं एवं अवैध/अपमिश्रित शराब बेचना इनका मुख्य पेशा है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं इसी क्रम पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के द्वारा उक्त अभियोगों में वांछित/फरार चल रहे 5 अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 25000-25000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।


अभियुक्तों विवरण जिनकी गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित किया गया है 


1- रोहित सिंह उर्फ अभय प्रताप सिंह पुत्र पवन सिंह निवासी ग्राम शकरदहा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़

2- आशीष प्रताप सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी ग्राम सरूआ जमेठी थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़

3- धीरज सिंह पुत्र इन्द्रभुवन सिंह निवासी ग्राम बैसन का पुरवा थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ 

4- राजेन्द्र सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी ग्राम रायकाशीपुर, थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़

5- पवन सिंह पुत्र स्व0 अजयराज सिंह निवासी ग्राम शकरदहा थाना बाघराय जनपद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें