Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 17 अगस्त 2021

सिपाही ने की एसएसपी शिव हरी मीणा से लगाई गुहार, भाजपा नेत्री की बेटी ने सिपाही को पीटा और उसका मोबाइल तोड़ा

झांसी जिले के प्रेमनगर थाने में तैनात एक सिपाही ने भाजपा नेत्री की बेटी पर अभद्रता करने और मोबाइल तोड़ने का लगाया,आरोप...!!!

पीड़ित सिपाही सुशील श्रीवास्तव का दर्द सुनने वाला नहीं है,कोई

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के प्रेमनगर थाने में तैनात एक सिपाही ने भाजपा नेत्री की बेटी पर अभद्रता करने और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाया है सिपाही ने इस संबंध में SSP से शिकायत की है झांसी जिले के प्रेमनगर थाने में तैनात सिपाही सुशील श्रीवास्तव एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है उन्‍होंने बताया कि 19 जुलाई, 2021 को उनकी ड्यूटी एक भाजपा नेत्री के घर पर लगी हुई थी 


झांसी जिले का प्रेमनगर थाना इन दिनों सुर्खियों में...

वह ड्यूटी करने शाम को उनके घर पहुंचे, ड्यूटी के दौरान गर्मी अधिक होने के कारण उन्‍होंने शर्ट का बटन खोल दिया था इसी दौरान उक्त भाजपा नेत्री की बेटी और दामाद कार लेकर घर पहुंचे सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा नेत्री की बेटी और उनके दामाद जब घर पहुंचे तो उन्‍होंने गेट खोल दिया अंदर आने पर उनकी बेटी कार से उतरीं और अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया एसएसपी से शिकायत करते हुए पीड़ित ने मोबाइल वापस दिलावाने और समस्या का समाधान करने की मांग की है  


एसएसपी ने दिए जांच के आदेश...


झांसी,एसएसपी शिव हरि मीणा

सिपाही के प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाबत एसएसपी का कहना है कि मामले में प्रेमनगर थाने की पुलिस को  जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं सिपाही ने मोबाइल तोड़ने के साथ मारपीट की शिकायत की थीफिलहाल सिपाही के प्रकरण में एसएसपी शिव हरी मीणा ने कहा कि जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी झांसी का थाना प्रेमनगर इन दिनों सुर्खियों में है दो दिन पहले ठाणे के दरोगा ने एक महिला पीड़ित फरियादी को चाटा मारा था और आवेश में आकर उसे धक्का देकर गिरा दिया था उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल में हुआ तो पुलिस की इज्जत दाँव पर लगी और आज भाजपा नेत्री की बेटी में प्रेमनगर थाने में तैनात सिपाही सुशील श्रीवास्तव की पिटाई करने और मोबाइल तोड़ने की घटना ने तूल पकड़ लिया है 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें