Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता से मांगी गई पांच करोड़ की रंगदारी, रंगदारी न देने पर बम से उड़ाने की मिली धमकी का सच

प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने दी तहरीर, दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में दर्ज हुई FIR...!!!


अपना दल के पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह को मिली थी,फोन से धमकी नार्थ एवेन्यू में दर्ज हुई थी, रिपोर्ट...!!!


आईजी रेंज,प्रयागराज के पी सिंह को सांसद संगम लाल गुप्ता ने रंगदारी मांगने की घटना को फोन  से कराया अवगत,प्रतापगढ़ से लेकर दिल्ली तक की पुलिस में मच गई खलबली...!!!

 

पीएम नरेन्द्र मोदी और सांसद संगम लाल गुप्ता... 

सांसद संगम लाल गुप्ता को विधायक बनते ही मिलने लगी थी,धमकियां और सांसद निर्वाचित हो जाने के बाद से धमकी की घटना हो गई थी,बंद ! दो वर्ष बाद फिर से सांसद को मिलने लगी धमकियां सांसद संगम लाल गुप्ता जब विधायक से सांसद निर्वाचित हो गए तो वह पिछड़ी जाति के नेता बनने के लिए भाजपा संगठन में पिछड़ी जाति के राष्ट्रीय महामंत्री पद पर नियुक्त हुए। सांसद स्वयं को ब्यापारियों का नेता भी मानते हैं। सांसद निर्वाचित होने के बाद एक मीडिया से मुखातिब होते हुए संगम लाल गुप्ता ने ब्यापारियों से गुंडागर्दी करने और रंगदारी मांगने जैसी घटना पर प्रतिबन्ध लगाने का दावा करते दिख रहे हैं। मीडिया ने सवाल किया कि सांसद जी, रंगदारी तो आपसे भी मांगी जाती रही है तो सांसद ने हंसकर कह रहे हैं कि हमसे कौन रंगदारी मांगेगे ? बहुत सारी चीज राजनीति में डिस्टर्ब करने के लिए होता है। इस वीडियों क्लिप को सुनकर लग रहा है कि सांसद जी रंगदारी जैसे मामले में तफरी लेते हैं। उनके लहजे से लगता है कि रंगदारी जैसे मामले में असलियत कुछ नहीं है...!!!


गृहमंत्री अमित शाह और प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता...

प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को अज्ञात बदमाशों ने फोन पर बम से उड़ाने की धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। प्रतापगढ़ से चार पहिया वाहन से प्रयागराज जाते समय मलाका के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप के करीब बगल से गुजरते हुए अज्ञात वाहन सवारों ने उन्हें धमकाते हुए गाली-गलौच की। इस पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने अपनी गाड़ी रोकी तो वाहन सवार आरोपी वहां से भाग निकले। घटना के संबंध में सांसद ने आईजी प्रयागराज के.पी.सिंह को फोन पर अवगत कराया था। सांसद संगम लाल गुप्ता रविवार शाम करीब 8:30 बजे अपने चार पहिया वाहन से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने प्रयागराज जा रहे थे। दिल्ली पहुँचने पर सांसद संगम लाल गुप्ता से फोन करके पाँच करोड़ की रंगदारी मांगी गई सांसद संगम लाल गुप्ता दिल्ली पहुंच कर सोमवार को दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में घटना की तहरीर दी। दिल्ली पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है 


संगम लाल गुप्ता द्वारा दी गई तहरीर जिस दर्ज हुआ है,दिल्ली में मुकदमा...

मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण प्रकरण की जांच एंटी टेररिस्ट सेल कर रही है। सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची जांच टीम ने उनसे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली है। सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि दिल्ली पुलिस तीन लोंगो को संदिग्ध मानकर पूँछताँछ कर रही है। अभी तक की जाँच पड़ताल में इंटरनेट काल से फोन कर धमकी की बात सामने आ रही है। नेताओं द्वारा इंटरनेट काल के जरिये जानबूझकर अपने मोबाइल नम्बर पर धमकी दिलाई जाती है ताकि सरकार उसे और बेहतर सुरक्षा ब्यवस्था दे। सांसद संगम लाल गुप्ता के ऊपर विगत साढ़े चार वर्ष में जितने मामले हुए वह सब संदिग्ध रहे। सिर्फ इंस्पेक्टर कंधई ने विधायक रहते संगम लाल गुप्ता को चोर कहने वाली बात सच साबित हुई थी। बाकी की घटना कपोल कल्पित है प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि सांसद संगम लाल गुप्ता अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए नए-नए नाटक करते रहते हैं     


सांसद ने बताया कि उनके आवास पर पहुंचने के बाद करीब 9:30 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की तथा बताए पते पर पहुंचाने की बात कही। न देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी। सांसद संगम लाल गुप्ता के मुताबिक शाम को भी उनके मोबाइल पर फोन कॉल आई थी। उसने प्रतापगढ़-अमेठी रोड पर सहरूवा का नाम लेते हुए वहां 5 करोड़ रुपए पहुंचाने की बात कही। गाली-गलौच करते हुए फोन करने वाले ने धमकाया कि अगर रुपए बताए पते पर नहीं पहुंचाए गए तो सांसद व उनके साथी को बम से उड़ा दिया जाएगा। उसके बाद सांसद ने घटना की सूचना दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में दी। मामले की जांच आतंकवादी निरोधक प्रकोष्ठ कर रहा है। सांसद संगम लाल गुप्ता देश के पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इर्द गिर्द रहते हुए अपना भवकाल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। जब देश की दो बड़ी हस्तियों के हाथ संगम लाल गुप्ता के सिर पर हो, उससे रंगदारी मांगी जाये ! यह अतिश्योक्ति ही है।  


भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को मिली धमकी जनपद प्रतापगढ़ में चर्चा का विषय बनी हुई है। सांसद के समर्थकों ने घटना का पर्दाफाश किए जाने की मांग की है। बता दें कि इसके पहले भी अंतर्राष्ट्रीय डाक के माध्यम से सांसद संगम लाल गुप्ता से रंगदारी मांगने का मामला सामने आ चुका है। मामले में एफआईआर दर्ज होने के साथ गिरफ्तारी भी हुई है। सांसद संगम लाल गुप्ता से अंतर्राष्ट्रीय माफिया डॉन रवि पुजारी ने भी रंगदारी मांगी थी और बाद में उसकी गिरफ्तारी आस्ट्रेलिया से की गई थी। प्रतापगढ़ के लोग जानना चाहते हैं कि वर्ष-2000 तक सामान्य परिवार से भी बद्तर हाल में जीवन यापन करने वाले संगम लाल गुप्ता के पास अकूत सम्पत्ति और धन कहाँ से आया ? लोगों का मानना है कि कहीं सांसद संगम लाल गुप्ता के पास कम समय में आई अकूत सम्पत्ति और धन इसकी वजह तो नहीं !


जनपद प्रतापगढ़ की कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त हो चुकी है अब जिले के सांसद भी सुरक्षित नहीं है। अपराध चरम पर पहुँच चुका है। सांसद को फोन पर मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांसद के मोहल्ले कटरा को भी बर्बाद कर देने की बदमाशों ने धमकी दी है। धमकी के बाद सांसद के आवास के पीछे मंदिर परिसर में लावारिस मिली स्कूटी। सोमवार को मिली धमकी और आज लावारिस हालत में घर के पास शीतला धाम मंदिर परिसर में लावारिस स्कूटी मिलने से और सनसनी फैल गई। सांसद रहने से पहले विधायक रहते उनके घर में घुसकर भतीजे के साथ चाकूबाजी की गयी थी और बम भी फेंके जाने की घटना हुई थी। सांसद के केन्द्रीय कार्यालय में पत्र डालकर धमकी दी गई थी और कार्यालय से लेकर मंदिर तक चोरी की वारदात हुई थी। हर घटना पब्लिसिटी और सुरक्षा कारणों से जोड़कर देखी गई और बाद में फुस्स हो गई  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें