Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

धोखाधड़ी से मानचित्र में फेरबदल कर जमीन हड़पने के मामले में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ हुए सख्त, दिया कार्रवाई करने का आदेश

राजस्व विभाग में तहसील से लेकर कलेक्ट्रेट तक भूमाफियाओं के फैले हैं,जाल...!!!


कुंडा तहसील में होते हैं,बड़े-बड़े कारनामें...

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के फेरई का पुरवा निवासी राहुल पांडेय सुत स्व त्रिभुवन नाथ पांडेय ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए जमेठी में गाटा संख्या 2412 का क्रय 2020 में पेट्रोलपंप खोलने के लिए किया था इसी के बगल स्तिथ गाटा संख्या- 2411 जो कि त्रिलोचन प्रसाद सुत सदाशिव के नाम दर्ज है पेट्रोलपंप का कार्य शुरू करने के पहले सम्बंधित लेखपाल के तहसील स्तित कक्ष में जाकर चौहद्दी देखने लगे और वहाँ मौजूद भीड़ का फायदा उठाते हुए त्रिलोचन प्रसाद की जमीन गाटा संख्या- 2411 पर लाइन खींचकर उसको अपने क्रय किये गए गाटा- 2412 में मिला लिया है। 


इसके बाद पेट्रोलपंप का कार्य शुरू करके त्रिलोचन प्रसाद की जमीन पर भी निर्माण शुरू कर दिया इस बात की जानकारी जब त्रिलोचन प्रसाद को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया और जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से मामले की शिकायत की जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच का आदेश दिया सम्बंधित अधिकारियों द्वारा जब जांच की गई तो नक्शे में उक्त गाटो में छेड़छाड़ की जानकारी हुई और मामला सही पाया गया। इसके बाद  जिलाधिकारी ने उक्त दोषी युवक के खिलाफ कार्यवाई का आदेश दिया इसके बाद आज क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा कुंडा कोतवाली में तहरीर दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें