Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने अफीम कोठी में विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान जिले के अफसरों से दिखे नाराज

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह की समीक्षा बैठक में डीएम, सीडीओ, समेत जिले  के सभी अफसर रहे ,मौजूद ! तीन वर्षों से अधिक जिले में जमे अफसरों पर  हटाये जायेंगे- मोती सिंह, कैबिनेट मंत्री 


गृह जनपद प्रतापगढ़ में समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों पर नाराज दिखे मंत्री मोती सिंह...

सूबे में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सरकार और सरकार में मंत्री अब अचानक जनहित की बात करते नजर आ रहे हैं पूरे चार बरस अपनी लाट साहबी में मशगूल सरकार और उसके मंत्री जनता और जनता की समस्या को कभी याद ही नहीं किये परन्तु जब चुनाव महज छः माह रह गए तो अब जनता और जनहित के मुद्दे याद आने लगे सरकार में शामिल लोग पूरे कार्यकाल सिर्फ अपनी जेब और अपना पेट ही देखते रह गए। जनता को दरकिनार रखा गया और अब चुनाव के समय फिर जनता और जनहित की बात अचानक याद आने लगी।जिले में भ्रष्ट अफसरों ने जिले के विकास कार्यों के धन में जमकर भ्रष्टाचार किया अब मंत्री जी कुम्भकर्णी नींद से जगे हैं और अफसरों पर कर्रा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की बात कर रहे हैं  


कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने समीक्षा बैठक में बताया कि हमारी एक ट्रान्सफर पॉलिसी है, तीन साल से ऊपर के अफसरों को गैर जनपद भेजते हैं। प्रतापगढ़ में ऐसे अफसरों को चिन्हित किया है, उनको जल्द ही गैर जनपद तबादला किया जाएगा। जिलास्तरीय अफसरों को नियम-कानून ताक पर रखकर ब्लॉक का चार्ज देने के मामले में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह बोले कि आज मैंने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की है, कुछ अफसरों ने बेहतर तो कुछ अफसरों का परफॉर्मेंस खराब मिला है डबल चार्ज लेने वाले अफसरों पर कार्रवाई होगी प्रतापगढ़ में पीडी, डीडीओ, समेत विकास भवन के कई अफसर सालों से अपने पदों पर जमे हैं और जमकर लूट खसोट मचा रखे हैं। मंत्री मोती सिंह को अब याद आई कि प्रतापगढ़ जनपद में विकास कार्य के लिए तैनात अफसर कई बरस से जमे हुए हैं,जिन्हें हटाया जाना चाहिए   


प्रतापगढ़ में नियम विरुद्ध तैनाती कराकर पीडी कई वर्षों से ज्यादा एक ही जनपद में नौकरी कर रहे हैं। आसपुर देवसरा, मान्धाता, सांगीपुर, समेत कई ब्लॉकों में सालों तक पीडी रह चुके हैं। पट्टी बीडीओ को नियम विरुद्ध डीडीओ का चार्ज प्रतापगढ़ में मिला है कैबिनेट मंत्री मोती सिंह की समीक्षा से सालों से जमे अफसरों में हड़कंप मच गया है अफसरों में अपनी-अपनी तैनाती को लेकर चिंता की लकीरे साफ दिखने लगी हैं ये हाल जब मंत्री मोती सिंह के विभाग का है तो अन्य विभाग की दशा भगवान भरोसे होगी मजेदार बात यह है कि योगी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के गृह जनपद में ये दशा है कैबिनेट मंत्री मोती सिंह बहुत कड़ा पत्रचार करते हैं और कार्रवाई के लिए तटस्थ भी रहते हैं। परन्तु इस कार्यकाल में अधिकांश मामले में मंत्री मोती सिंह का कड़ा पत्र और कार्रवाई में कुछ खास तेजी नहीं दिखी जनपद वासियों का मानना है कि मंत्री जी भी अब सीनियर सिटीजन हो चुके हैं, इसलिए अब पहले वाली बात नहीं आ पा रही है  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें