Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 29 अगस्त 2021

झांसी में नहीं आए ब्राह्मण, समधन ने भी बनाई सम्‍मेलन से दूरी, पत्रकारों के सवाल पर भड़के सतीश मिश्रा

श्रीराम नगरी अयोध्या से प्रारम्भ होकर झांसी की रानी की नगरी पहुँचते-पहुँचते बसपा का प्रबुद्ध वर्ग का सम्मलेन की हवा निकल गई...


पत्रकारों के सवाल पर भड़के सतीश मिश्रा...

उत्‍तर प्रदेश के झांसी में ब्राह्मण वोटों को अपने पाले में लाने के लिए आयोजित बसपा का प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन पूरी तरह से फ्लॉप रहा इस सम्मेलन में ब्राह्मणों की तादाद उंगलियों पर गिनने लायक रही, जबकि बसपा के राष्‍ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की समधन अनुराधा शर्मा की नामौजूदगी भी कई सवाल खड़े कर गई है जब इस बारे में बसपा के दिग्‍गज नेता से सवाल किया गया तो वह तिलमिला गए दरअसल, झांसी में बस स्टैंड के पास स्थित एक विवाह घर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन के लिए मंच और पंडाल तो अच्छा लगाया गया था, लेकिन पंडाल में उस वर्ग के चंद लोग ही थे, जिनके लिए यह आयोजन हुआ था 


बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा और पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे को सामने लाकर बसपा ने कोशिश तो की, लेकिन ब्राह्मण समाज ने सम्मेलन को भाव नहीं दिया कुछ ब्राह्मण दिखे भी तो वह कार्यक्रम शुरू होते ही निकल गए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि सम्मलेन में आपकी समधन अनुराधा शर्मा ही नहीं आई तो नेताजी तिलमिला गए उन्होंने कहा कि सम्मेलन के बारे में पूछिए, लेकिन जब दोबारा यही सवाल हुआ तो वह उठ खड़े हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा की तिलमिलाहट यह बता रही थी कि वह प्रबुद्ध के सम्मेलन से काफी निराश थे, क्योंकि वह पूरी तरह फ्लॉप हो चुका था  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें