Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 7 मई 2021

अपने ही आंकड़ों में फंसा प्रतापगढ़ का सीएमओ डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव

अपराधी कितना भी शातिर क्यों न अपराध करने के बाद पुलिस के लिये अपराध का क्लू जरूर देता है,छोड़...!!!

सीएमओ जैसा भ्रष्टाचारी भी भ्रष्टाचार करने के लिए जो फेंक आंकड़ों को आधार बनाकर कागजात तैयार करता है,उसमें तमाम कमियों को छोड़ देता है जो बाद में उसके लिए बन जाता है,नासूर...!!!

CMO प्रतापगढ़ के दफ्तर से जारी हुए आकड़ें में छेद ही छेद...

बड़ा सवाल है कि प्रतापगढ़ के CMO डॉ अरविन्द कुमार श्रीवास्तव प्रतापगढ़ की जनता को यह दिखाने की हिम्मत करेंगे कि 1475 हॉट स्पॉट एरिया कहाँ-कहाँ बनाये गए हैं ? आज तो हॉट स्पॉट एरिया में भी संशोधन करते हुए 1457 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन और 357 कलस्टर जोन बनाने की बात की गई है जनपद प्रतापगढ़ में कहीं कोई जोन नहीं बनाया गया है

सिर्फ कागज पर खेल किया जा रहा है और यहाँ पर तैनात जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल और मंडल में तैनात मंडलायुक्त भी चुप्पी साधकर बैठने में अपनी भलाई समझ रहे हैं चलिए जो चुप्पी साध कर बैठा है वह तो अपना हिस्सा पा रहा हैभला जनता क्यों कुम्भकर्णी नींद से उठ नहीं रही हैउसे तो अब जाग जाना चाहिए सीएमओ आक्सीजन गैस और सिलेंडर तक बेंच रहा है और जनता मर रही है l फिर भी जनता चुप है l फिर तो इसका कोई इलाज ही नहींसोये हुए को तो जगाया जा सकता है,परन्तु जो जागते हुए भी सोने का नाटक करे,उसे नहीं जगाया जा सकता है

आकड़ों के खेल का अखाड़ा बना कोविड कंट्रोल रूम प्रतापगढ़...

स्वास्थ्य विभाग का पूरा सिस्टम सबकुछ जान ही रहा है वह तो जानबूझकर गांधारी बनकर धृतराष्ट्र के प्रेम में अपनी आँखों पर पट्टी बाँध रखा है जनता मरती है तो मरे ! उनका क्या ? लोग मरने के लिए ही तो पैदा हुए हैंपश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का बहुत फेमस डायलाग हुआ था कि चुनाव में ही खेला होबे... यहाँ तो स्वास्थ्य महकमा में प्रतिदिन खेला हो रहा हैकोई पूँछने वाला नहीं ! सारा खेल कागज पर किया जा रहा और कागज पर ही भुगतान भी हो जाएगा 30 अप्रेल से 6 मई तक सीएमओ द्वारा बनाये गई व्हाट्सऐप ग्रुप पर जो प्रेस विज्ञप्ति पोस्ट की गई है, उसे देखकर और आकड़ों को समझने के बाद यह पता चला कि 5 दिन में 13353 टेस्ट कोरोना के किये गए और रिपोर्ट सिर्फ 7665 की आ सकी है यानि 5688 टेस्ट रिपोर्ट आज तक नहीं आ सकीउसे आना अभी बाकी है इसमें भी स्वास्थ्य महकमा कोई खेल तो नहीं खेल रहा है

मेरा अनुमान है कि सीएमओ डॉ अरविन्द कुमार श्रीवास्तव प्रतापगढ़ जनपद से अभी तक 200 करोड़ रूपये का घपला व घोटाला कर स्वास्थ्य विभाग को लूटा हैकोविड एल-2 जो महिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में संचालित है, उसका भी आकड़ा प्रतिदिन प्रेस विज्ञप्ति में उल्लिखित रहता है ये पाँच दिन का आकड़ा देख लीजिये जिसमें ऐसा कोई दिन नहीं जब कोविड एल-2 के बेड फुल रहे हों ! परन्तु निकम्मा और जल्लाध सीएमओ प्रतापगढ़ कोरोना संक्रमित मरीज को भर्ती करने से मना कर देता है मना ही नहीं करता बल्कि कुत्ते की तरह परिसर से भगाता है फिर भी प्रतापगढ़ की जनता चुप हैरहो चुप ! मरो ! तड़पो हम जगाने का कार्य कर सकते हैं और प्रतापगढ़ की जनता न जागने की कसम खा ली है सीएमओ का गिरेबान पकड़ने की हिम्मत किसी में नहीं है

आपदा को अवसर में बदलने के लिए आकड़ों का लिया जा रहा है,सहारा...

प्रतापगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रतापगढ़ के कार्यालय से प्रतिदिन प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाती है उस प्रेस विज्ञप्ति में जो आकड़ें दर्शाये जाते हैं,वह एकदम फेंक होते हैंजिला अस्पताल कैम्पस के अंदर सीएमओ कार्यालय में ही कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है और फेंक आकड़ें वहीं से तैयार किये जाते हैंपहले दो नम्बर जारी किये गए और अब चार नम्बर जारी कर कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है अब आते हैं कोविड कंट्रोल रूम की असल हकीकत पर ! दिन भर में कई लोग सम्पर्क कर पूंछते हैं कि कोविड कंट्रोल रूम के लिए जो नम्बर जारी किये गए हैं उस पर सम्पर्क ही नहीं हो पाता आप भी जरा चेक करें कि कंट्रोल नम्बर की हकीकत क्या है ? कंट्रोल रूम का पहला नम्बर- 9044406400, दूसरा नम्बर- 9044490800, तीसरा नम्बर- 7991620103 और चौथा नम्बर-7991320204 है

रिपोर्ट के पहले आकड़ें को देखिये जो दिनांक-30 अप्रेल, 2021 को शाम 4बजे तक का विवरण है, जिसमें कोरोना मरीजों के कुल लिए गए सैम्पल की संख्या-4020 हैआज प्राप्त रिपोर्ट की संख्या-815 है कुल कोरोना पॉजिटिव केस-10951 है रिकवर्ड की संख्या-7671 है एक्टिव केस 3183 है कोविड एल-2 में भर्ती मरीजों की संख्या-34 है अन्य चिकित्सालय व अवैटेड फैसीलिटी-29 है। जिले में होम आइसोलेशन की संख्या-2930 है। जबकि कांटेक्ट ट्रेसिंग की संख्या-2528 है। यही नहीं जनपद में हॉट स्पॉट की संख्या-1475 है। आज प्राप्त कोरोना रिपोर्ट की स्थिति 815 में 703 निगेटिव हैं। 112 RT-PCR पॉजिटिव और 10 Truenat और 71 एंटीजन है। कुल मिलाकर 193 पॉजिटिव कोरोना केस 30अप्रेल, 2021 को जनपद प्रतापगढ़ में पाए गए

दिनांक-3 मई, 2021 को शाम 4बजे तक का विवरण है, जिसमें कोरोना मरीजों के कुल लिए गए सैम्पल की संख्या-2853 है। आज प्राप्त रिपोर्ट की संख्या-3474 है। कुल कोरोना पॉजिटिव केस-12102 है। रिकवर्ड की संख्या-8531 है। एक्टिव केस 3467 है। कोविड एल-2 में भर्ती मरीजों की संख्या-31 है। अन्य चिकित्सालय व अवैटेड फैसीलिटी-251 है। जिले में होम आइसोलेशन की संख्या-3185 है। जबकि कांटेक्ट ट्रेसिंग की संख्या-942 है। यही नहीं जनपद में हॉट स्पॉट की संख्या-1475 है। आज प्राप्त कोरोना रिपोर्ट की स्थिति 3474 में 2789 निगेटिव हैं। 678 RT-PCR पॉजिटिव और 18 Truenat और 27 एंटीजन है। कुल मिलाकर 723 पॉजिटिव कोरोना केस 3मई, 2021 को जनपद प्रतापगढ़ में पाए गए

4मई, 2021 को शाम 4बजे तक का विवरण है,जिसमें कोरोना मरीजों के कुल लिए गए सैम्पल की संख्या-1927 है। आज प्राप्त रिपोर्ट की संख्या-1295 है। कुल कोरोना पॉजिटिव केस-12679 है। रिकवर्ड की संख्या-9019 है। एक्टिव केस 3553 है। कोविड एल-2 में भर्ती मरीजों की संख्या-28 है। अन्य चिकित्सालय व अवैटेड फैसीलिटी-185 है। जिले में होम आइसोलेशन की संख्या-3340 है। जबकि कांटेक्ट ट्रेसिंग की संख्या-958 है। यही नहीं जनपद में हॉट स्पॉट की संख्या-1475 है। आज प्राप्त कोरोना रिपोर्ट की स्थिति 1295 में 873 निगेटिव हैं। 422 RT-PCR पॉजिटिव और 11 Truenat और 144 एंटीजन है। कुल मिलाकर 577 पॉजिटिव कोरोना केस 4 अप्रेल, 2021 को जनपद प्रतापगढ़ में पाए गए

5मई, 2021 को शाम 4बजे तक का विवरण है,जिसमें कोरोना मरीजों के कुल लिए गए सैम्पल की संख्या-2172 है। आज प्राप्त रिपोर्ट की संख्या-737 है। कुल कोरोना पॉजिटिव केस-12985 है। रिकवर्ड की संख्या-9403 है। एक्टिव केस 3474 है। कोविड एल-2 में भर्ती मरीजों की संख्या-32 है। अन्य चिकित्सालय व अवैटेड फैसीलिटी-97 है। जिले में होम आइसोलेशन की संख्या-3345 है। जबकि कांटेक्ट ट्रेसिंग की संख्या-1008 है। यही नहीं जनपद में हॉट स्पॉट की संख्या-1475 है। आज प्राप्त कोरोना रिपोर्ट की स्थिति 737 में 535 निगेटिव हैं। 202 RT-PCR पॉजिटिव और 3 Truenat और 101 एंटीजन है। कुल मिलाकर 306 पॉजिटिव कोरोना केस 5मई, 2021 को जनपद प्रतापगढ़ में पाए गए

6मई, 2021 को शाम 4बजे तक का विवरण है,जिसमें कोरोना मरीजों के कुल लिए गए सैम्पल की संख्या-2381 है। आज प्राप्त रिपोर्ट की संख्या-1344 है। कुल कोरोना पॉजिटिव केस-13416 है। एक्टिव केस 3601 है। कोविड एल-2 में भर्ती मरीजों की संख्या-23 है। अन्य चिकित्सालय व अवैटेड फैसीलिटी-106 है। जिले में होम आइसोलेशन की संख्या-3472 है। जबकि कांटेक्ट ट्रेसिंग की संख्या-742 है। यही नहीं जनपद में हॉट स्पॉट की संख्या-1475 माइक्रो कन्टेनमेंट जोन और 357 कलस्टर जोन है। आज प्राप्त कोरोना रिपोर्ट की स्थिति 1344 में 966 निगेटिव हैं। 378 RT-PCR पॉजिटिव और 3 Truenat और 50 एंटीजन है। कुल मिलाकर 431 पॉजिटिव कोरोना केस 6मई, 2021 को जनपद प्रतापगढ़ में पाए गए। जबकि रिकवर्ड केस की सूचना आज के प्रेस विज्ञप्ति से गायब है l साथ ही 1 मई व 2 मई की प्रेस विज्ञप्ति भी गायब है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें