Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 20 मार्च 2021

सूबे में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रदेश भर में हो रहा चार साल,वेमिशाल के नाम सरकार की उपलब्धियों का गुड़गान

प्रतापगढ़ हादीहाल तुलसी सदन में भी योगी सरकार के 4वर्ष पूरे होने पर मनाया गया जश्न। परन्तु पंचायती राज विभाग के होनहार अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगी सरकार की उपलब्धि के स्थान पर अखिलेश सरकार की बुकलेट स्टॉल पर डिस्प्ले कर दिया। जिससे पूरे आयोजन में रंग में पड़ गई भंग

योगी सरकार की उपलब्धि के स्थान पर अखिलेश सरकार की बुकलेट स्टॉल पर कर दिया डिस्प्ले...

योगी सरकार में पंचायती राज विभाग प्रतापगढ़ ने कटवा ली पूरे जिले की नाक। योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने की खुशी में इतने पागल हो गए थे कि वह अखिलेश सरकार के दौरान प्रकाशित बुकलेट का कर दिया डिस्प्ले शहर के हादीहाल "तुलसी सदन" में था, विकास पुस्तिका का विमोचन। प्रदर्शनी के दौरान सपा सरकार की पुस्तक बटने पर भाजपाइयों ने जताया विरोध।विधायक और भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी से की शिकायत...

पंचायती राज विभाग के काउंटर पर समाजवादी पार्टी की बुकलेट देख भड़के भाजपाई...

विधायक धीरज ओझा रानीगंज, विधायक राजकुमार पाल सदर प्रतापगढ़, विधायक आर के वर्मा विश्वनाथगंज समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद। योगी सरकार के चार साल वेमिशाल बताने के लिए विकास पुस्तिका और प्रदर्शनी के माध्यम से जिला और प्रदेश की जनता को बताने का था,मकसद। पंचायती राज विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के नकारेपन की वजह से प्रतापगढ़ में सपा की अखिलेश सरकार की विकास पुस्तिका का प्रदर्शन कर ये जता दिया कि वो कितने होशियार और गैर जिम्मेदार हैं...???

समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में प्रकाशित हुई थी बुकलेट... 

मुख्य विकास अधिकारी के संयोजन में हो रहा था कार्यक्रम। जिलाधिकारी की मौजूदगी के बाद भी कुछ लोगों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया पूरा आयोजन।मामले को लेकर भाजपाइयों में बेहद नाराजगी दिखी।सपा की विकास पुस्तिका के प्रदर्शन करने के मामले को भाजपाई सवाल खड़ा कर रहे हैं। भाजपाइयों का कहना है कि ये कार्य प्रतापगढ़ में तैनात पंचायती राज विभाग के लापरवाह अफसर द्वारा किया गया। कहीं पंचायती राज विभाग में सपाई मानसिकता वाले अफसर तो नहीं तैनात हैं जो जानबूझकर किया गया। ऐसा करने वालों पर भाजपाई नेता कार्यवाही की कर रहे हैं,मांग

उत्तर प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियों को गिनाने में भूल कर बैठे जिले में तैनात पंचायती राज विभाग के अफसर। चार साल वेमिशाल के आयोजन में पूर्व सांसद/एमएलसी विद्यासागर सोनकर थे,मुख्य अतिथि। भाजपा नेताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष और काशी क्षेत्र के अध्यक्ष से की शिकायत।सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने एक दिन पहले से कस ली थी,कमर। योगी सरकार के 4साल को दमदार बनाने के लिए हादीहाल "तुलसी सदन" में हुए आयोजन में पंचायती राज विभाग ने कटवा ली जिले की नाक। सारे दाँव पड़ गए उल्टे। पंचायती राज विभाग के नकारे और गैर जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से हुई जमकर जग हँसाई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें