Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

दोस्तों ने बुलाकर की थी राहुल यादव की हत्या

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने किया प्रधान के भाई राहुल यादव हत्याकांड का खुलासा...

18 फरवरी,2021 को थानाक्षेत्र फतनपुर के ग्राम पूरे बिच्छूर में प्रधान जितेन्द्र यादव के सबसे छोटे भाई राहुल यादव की हत्या करके नाले में फेंका गया था,शव...

फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरे विच्छूर में हुई राहुल की हत्या मामले का खुलासा करते SPप्रतापगढ़...

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 18 फरवरी को हुई पूरे विच्छूर के प्रधान जितेन्द्र यादव के भाई राहुल यादव की हत्या की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के मुताबिक राहुल के साथियों ने ही उसे धोखे से बुलाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। रविवार 21 फरवरी को पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना ने मीड़िया को पूरी जानकारी दी।

मृतक राहुल यादव (फाइल फोटो)

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण...

संतोष कुमार पाल उर्फ पंकज पुत्र दयाशंकर पाल निवासी जगदीशपुर थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़।
विशाल पाल पुत्र राम सुन्दर पाल निवासी जगदीशपुर थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़।
शिवम पाल पुत्र राम सुन्दर पाल निवासी जगदीशपुर थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़।

बरामदगी का विवरण...

दो अदद मोटर साइकिल (01 मोटर साइकिल पल्सर रंग लाल नं. डीएल 5 एस ए 0244, 01 मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स रंग काला नं. यूपी 72 बी एफ 6386) 03 अदद मोबाइल फोन। घटना में प्रयुक्त रस्सी तथा गमछा।

यह है पूरा मामला...

18 फरवरी 2021 को सुबह थानाक्षेत्र फतनपुर के ग्राम पूरे विच्छूर में वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव का शव गांव के बाहर मैदान (टीला) में पाया गया था। इस घटना के संबंध में मृतक के भाई की तहरीर पर थाना फतनपुर पर मु.अ.सं. 37/21 धारा 364, 302 भादंवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना में संलिप्त लोगों के बारें में खोजबीन की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना फतनपुर पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतनपुर इन्द्रदेव मय हमराह द्वारा घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों खोजबीन/गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा था। शनिवार की रात्रि को मुखबिर खास की सूचना पर उक्त घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को बीरापुर सई नदी पुल के पास से गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी है।

पूछताछ का विवरण...

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव हम लोगों को दोस्त था। हम लोगों के घर राहुल का आना-जाना रहता था और हम लोग साथ में दावत भी करते थे। वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव की हरकतें ठीक नहीं थी। उसकी इन हरकतों की वजह से हम सभी साथी उससे परेशान थे। 15 फरवरी 2021 को हम लोगों ने मिलकर यह निर्णय कर लिया कि अब हमें इससे छुटकारा पाना है। 17 फरवरी 2021 को हम लोग ग्राम पूरे बिच्छूर के पास स्थित डिग्री कालेज के पास आये और फिर संतोष ने अपने मोबाइल से फोन करके वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव को वहां बुलाया।

रात्रि लगभग 8 बजे वीरेन्द्र यादव उर्फ राहुल यादव वहां अपनी मोटर साइकिल से आया। जिसे हम लोग संतोष के घर ले गये और वहां एक कमरे में हम लोगों ने मिलकर एक गमछा व एक रस्सी की मदद से उसका गला कसकर हत्या कर दिया। उसके पश्चात वीरेन्द्र की लाश को उसी के मोटर साइकिल में बांधकर खेतों के रास्ते होकर चकरोड पर आये तथा आगे चलकर भीटे पर लाकर छोड़ दिये थे। फिर हम लोग वहां से भाग गये थे।

एसपी ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत...

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस घटना के अनावरण करने वाली टीम अतुल अंजान त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी रानीगंज, प्रभारी निरीक्षक रानीगंज इन्द्रदेव मय हमराह तथा स्वाट टीम, प्रतापगढ़ को संयुक्त रुप से 10000/- रु0 से पुरस्कृत किया गया।

पुलिस टीम...

प्रभारी निरीक्षक इन्द्रदेव, उप निरीक्षक सालिक प्रसाद पाठक, उप निरीक्षक रामजन्म पाण्डेय, उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह, उप निरीक्षक अमित सिंह, आरक्षी मुकुल अग्रे, आरक्षी नरेन्द्र सिंह, आरक्षी राम नरेश जाट, आरक्षी हरेन्द्र सिंह, आरक्षी नेपाल सिंह, आरक्षी हरिवीर सिंह थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें