Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 6 जुलाई 2020

कानपुर एनकाउंटर के बाद एक्शन में UP पुलिस, 2 दिन में बदमाशों की 11 करोड़ 35 लाख की संपत्ति की जब्त

उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस प्रशासन की टूटी कुम्भकर्णी नींद, माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ आर-पार की कार्यवाई करने के मूड में दिख रही है योगी सरकार...

जनता कह रही है कि जब जागो तभी सबेरा... कहावत भी है कि सुबह का भूला शाम तक घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते...

माफिया सुंदर भाटी और माफिया अनिल दुजाना...
 उ प्र के कानपुर में 8 पुलिस वालों की हत्या के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर कड़े होते ही पुलिस एक्शन में आ गई है यूपी के जेलों से जुर्म का कारोबार चलाने वाले कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना और सुंदर भाटी और इनके गुर्गों की संपत्तियों पर 2 दिन में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है पुलिस ने छापेमारी में करोड़ों की कार, ट्रक, कोठी और जमीनें जब्त की हैं अबतक पुलिस 11 करोड़ 35 लाख की संपत्ति जब्त कर चुकी है..."
माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस भूल गई सोशल डिस्टेंसिंग का नियम...
सुंदर भाटी और अनिल दुजाना गैंग में आपस में दुश्मनी चलती है वर्चस्व को लेकर, आपसी रंजिश में दर्जनों हत्याएं हो चुकी हैं हैरानी की बात है कि जेल से भी इनका कारोबार फल-फूल रहा है और ये जेल के अंदर बैठकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना गैंग चला रहे हैं। पुलिस के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुजाना के परिजनों की नोकझोंक भी हुई। जब नोएडा पुलिस अनिल दुजाना गैंग के खिलाफ एक्शन ले रही थी तो परिजन पुलिस वालों को घेरकर हाथापाई करने लगे अनिल दुजाना गैंग के सक्रिय बदमाशों की संपत्ति को कुर्क करने पहुंची पुलिस का परिजनों ने विरोध किया विरोध के बाद बैरंग लौटी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है 31 अज्ञात और 6 नामजद के खिलाफ बादलपुर पुलिस ने ये मुकदमा दर्ज किया है

पुलिस डिपार्टमेंट में और सियासत में भी दोनों की मजबूत पकड़ है, लेकिन कानपुर की घटना के बाद सीएम यूपी योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवर देखते हुए पूरे यूपी में माफियाओं के खिलाफ प्रशासन एक्शन ले रहा हैशनिवार को सुंदर भाटी उसके गैंग पर प्रशासन का एक्शन हुआ तो रविवार अनिल दुजाना गैंग के 4 कुख्यात बदमाशों की संपत्ति की कुर्की हुई। बादलपुर थाना पुलिस द्वारा दूसरे दिन के अभियान में रविवार को दुजाना गैंग की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की गाड़ियां बस और प्लॉट पुलिस ने जब्त कर लिए हैं पुलिस की कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप मच गया है। हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की अवैध संपत्ति पुलिस लगातार जब्त कर रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें