Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 7 जुलाई 2020

कोरोना चैम्पियन बनेने की होड़ में हिंदुस्तान

देश में कोरोना के मरीज 7लाख के पार...


 भारत में कोरोना का बढ़ता असर ऐसे रहा तो वह दिन दूर नहीं जब दुनिया में भारत का पहला स्थान होगा...
"24घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 22,252नए केस ! देश में कोरोना के अब तक 7,42,417केस समाने आ चुके हैं। कोरोना वायरस ने 20,642लोगों की जान ली है। अब तक 4,46,831लोग ठीक हुए हैं और अब भी 2,64,944केस ऐक्टिव हैं। देश में एक दिन में कोरोना के 22,752नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा 24घंटे में 482मरीजों की मौत हो गई।"
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं साथ ही इस महामारी सी 467 लोगों की जान गई है कुल मामलों की बात करें तो भारत में अभी तक 7,19,665 मामले सामने आ चुके हैं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुतबाकि भारत में अभी 2,59,557 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 4,39,948 कोरोना मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है अगर इस वैश्विक महामारी से मौत की बात करें तो अभी तक 20,160 लोगों की जान जा चुकी है

हिंदुस्तान दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश...

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भी भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,039,913), ब्राजील (1,626,071) में हैं वहीं अब रूस (687,862) में भारत से कम संक्रमण है

भारत में एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य...

आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 2 लाख 59 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं महाराष्ट्र में 87 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश है इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं एक्टिव केस मामले में भी दुनिया में भारत का तीसरा स्थान हैयानी कि भारत ऐसा तीसरा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें