Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 5 जून 2020

कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में अब 2 लाख, 35 हजार, 544 हुई

कोरोना संक्रमण से राज्यों के हालात... 
 ➤कोरना संक्रमण से भारत में अभी तक 6637मौतें हुई...
 ➤कोरोना संक्रमित से एक्टिव मरीजों की संख्या-116138
 ➤कोरोना के संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या-112757

देश में कोविड-19 का संक्रमण...
●  हरियाणा, कुल संक्रमित-3557
अनलॉक-1 की शुरुआत हरियाणा के लिए बेहद खराब रही। जन-जीवन तो पटरी पर लौटा, लेकिन कोरोना संक्रमण की गति तीन गुना बढ़ गई। मात्र 4 दिन में ही एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। पिछले 96 घंटे में प्रदेश में 1028 संक्रमित मिले हैं। यानि हर पांचवें मिनट में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हो रही है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण के ग्राफ से मृत्युदर में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में 26 मौतों से मृत्युदर 0.71 फीसदी पर पहुंच चुकी है। प्रदेश में 15 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। 12 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 3 वेंटीलेटर पर हैं। 

● दिल्ली, कुल संक्रमित-26,334
राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25004 के पार पहुंची। गुरुवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 1359 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25004 पहुंच गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 22 मौते हुई है। वहीं, अन्य 22 मौते 3 अप्रैल से 1 जून तक हुई है। जिनकी केस सीट देखकर डेथ ऑडिट कमेटी ने उनकी मौत कोरोना से होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही 44 नई मौते जुड़ने से अब तक कुल मौतों की संख्या 650 पहुंच गई है। वहीं, 356 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट होने के साथ अब तक कुल 10315 पहुँच गई है। 

● महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 80229
राज्य में पिछले 24 घंटे में 2933 नए केस मिले, जबकि 123 मरीजों की मौत हुई। देश के कुल 2 लाख 17 हजार 967 केसों में से 35% मरीज सिर्फ महाराष्ट्र में हैं। 1 जून से 4 जून के बीच एक्टिव कोविड-19 मरीजों में 11.29% का इजाफा हुआ है। 

● राजस्थान; कुल संक्रमित- 9934
राज्य में शुक्रवार को 68 नए केस सामने आए। इनमें झालावाड़ में 23, भरतपुर में 20, जयपुर में 16, बारां में 4, कोटा में 2 और सवाई माधोपुर में 1 मरीज मिला है। वहीं, 2 दूसरे राज्य से आए व्यक्ति भी संक्रमित मिले हैं। इस तरह राज्य में अब तक 9934 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक संक्रमण से 213 की जान जा चुकी है।

● मध्यप्रदेश-कुल संक्रमित- 8762
देश में मध्य प्रदेश संक्रमितों के मामलों में छठवें से सातवें नंबर पर आ गया है। पहले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश आगे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ। उसने मध्य प्रदेश को पीछे छोड़ दिया। राज्य में संक्रमितों की संख्या 8762 हो गई है।

● उत्तर प्रदेश- कुल संक्रमितों की संख्या 9733
राज्य में बीते 24 घंटे में 371 नए मरीज मिले, जबकि 15 की मौत हुई। अब कुल संक्रमितों की संख्या 9733 पहुँच चुकी है। इस बीमारी से राज्य में 245 मरीजों की जान जा चुकी है।

● बिहार संक्रमित-4598
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4598 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 126 नए मरीज मिले हैं और तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। राज्य में अब तक 88313 सैंपल की जांच हो चुकी है। करीब 21 लाख प्रवासी मजदूर बिहार आ चुके हैं और इनमें से 11 लाख लोग क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर अपने घर लौट चुके हैं।

उक्त आंकड़े सरकारी वेबसाइट से https://www.covid19india.org  5 जून रात 7:50 पर लिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें