Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 12 मार्च 2019

मोदी चीन जाते हैं,माथा टेकते हैं,कहते हैं डोकलाम रखो ! मैं मीडिया को सम्भाल लूँगा-राहुल गांधी

कांग्रेस के दो प्रधानमंत्री शहीद हुए,लेकिन हम किसी के सामने नहीं झुकते-राहुल गाँधी 
NDAसरकार में डोभाल गए थे,मसूद अज़हर को छोड़ने कांधार-राहुल गाँधी 
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि देश में कहीं भी किसी भी कोने में कहो चौकीदार तो आवाज़ आयेगी,चौकीदार चोर है ये काँग्रेस पार्टी का है,कमाल है। डेढ़ घण्टे संसद में नेहरू, इन्दिरा, राजीव गाँधी के बारे में चौकीदार बोलता है, लेकिन कभी अनिल अम्बानी के बारे में बोला पूछा कार्यकताओं से पार्टी अध्यक्ष ने तमाम आतंकी घटनाओं को भारत में अन्जाम देने वाले जैश सरगना मौलाना मसूद अज़हर को "जी" कहने पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर, स्मृति ने राहुल पर बोला हमला। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि हम इस साल सरकार बनाने जा रहे है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को दिल्ली के ताल कटोरा मैदान में बूथ कार्यकर्ता के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले, डोकलाम विवाद, बेरोजगारी, और किसान मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर हमलावर रहे। राहुल ने कहा, "आपको याद होगा कि पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को किसने छोड़ा? ये 56 इंच की छाती वाले, जब इनकी पिछली सरकार थी तब सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मसूद को छोड़ने कंधार गए थे।'' अपने बयान के दौरान राहुल ने एक बार जैश सरगना को मसूद अजहरजी कहकर संबोधित किया। राहुल ने कहा- पुलवामा में अगर ब्लास्ट हुआ तो जरूर पाकिस्तान के लोगों ने, जैश ने करवाया। मगर मसूद अजहर को भाजपा ने जेल से छोड़ा। डोकलाम विवाद के वक्त मोदी चीन जाते हैं और वहां बिना एजेंडा मीटिंग करते हैं। उन्होंने चीन के सामने माथा टेका और कहा-डोकलाम को अपने पास रखिए। भारत में किसी को पता नहीं चलेगा। मीडिया को मैं संभाल लूंगा। यही मोदीजी की सच्चाई है। 
कांग्रेस के दो प्रधानमंत्री शहीद हुए हैं, हम किसी के सामने नहीं झुकते हैं। सच्चाई कुछ होती है और इसे पूरा देश समझता है कि जो आज प्रधानमंत्री बैठे हुए हैं, उनके मुंह से सच्चाई नहीं निकल सकती। देश में बेरोजगारी की समस्या है। उधर, मोदी भाषण में मेक इन इंडिया कहते रहते हैं और जूते, कपड़े और सेलफोन पर मेड इन चाइना लिखा रहता है। राहुल गाँधी ने आगे कहा, "कहीं भी कहो चौकीदार, आवाज आएगी चौकीदार चोर है। ये कांग्रेस पार्टी का कमाल है, ये सिर्फ कांग्रेस का नहीं ये आपका कमाल है। चाहे जितना भी झूठ बोल ले भाजपा और संघ आप लोग सही बात हर जगह पहुंचा देते हो। संसद में 1 घंटे 30 मिनट के भाषण में चौकीदार कभी जवाहर लाल नेहरू के बारे में बोलता है, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी के बारे में बोलता है। लेकिन कभी अनिल अंबानी के बारे में नहीं बोला। ये कांग्रेस पार्टी का और आपका कमाल है। उधर राहुल गाँधी के जैश-ए-मोहम्मद सरगना कुख्यात आतंकवादी जिसने संसद पर हमला,उरी में हमला, पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आत्मघाती हमला करवाया है उसको अपने भाषण के दौरान"मसूद अज़हर जी"कहने पर देश मे पॉलिटिकल टेम्परेचर हॉट हो चुका है। बीजेपी नेता व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद व स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने ट्वीट कर राहुल गाँधी पर जमकर बयानों के बाण छोड़े है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पहले दिग्विजय सिंह कहते है "ओसामा जी","हाफ़िज़ सईद साहब"अब काँग्रेस अध्यक्ष कहते है "मसूद अज़हर"जी"। ये क्या है राहुल"जी"। स्मृति ने तंज कसा की पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों पर बहुत प्यार आ रहा है राहुल"जी"।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें