Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

UP Board Exam में 556553 विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

231 नकलची पकड़े गए,4 नकलचियोंव 2 केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज...!!! 
यूपी बोर्ड की ओर से शनिवार को पहली पाली में प्रदेश के 8350 केंद्रों पर 2330343 परीक्षार्थी हाईस्कूल की गणित, प्रारंभिक गणित एवं इंटरमीडिएट की वाणिज्य वर्ग एवं कृषि वर्ग की परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की पाली,अरबी की परीक्षा के लिए 322 परीक्षार्थियों केलिए 104 परीक्षा केंद्र बनाए गए। पाली,अरबी के 322 परीक्षार्थियों में से 125 ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल के पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 8180 ने परीक्षा छोड़ दी। इस प्रकार सातवें दिन तक कुल 556553 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। गणित की परीक्षा में प्रदेश में कुल 41 विद्यार्थियों को नकल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 31 नकलची पकड़े गए। अब तक प्रदेश में कुल 231 नकलची पकड़े जा चुके हैं। प्रदेश में चार परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर के साथ दो केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें एक प्रयागराज और एक बलिया का है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें