Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतापगढ़ होकर अयोध्या जाएंगे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज

अयोध्या जाते समय जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज प्रतापगढ़ में रात्रि प्रवास करने के पश्चात दूसरे दिन सुल्तानपुर के लिए करेंगे प्रस्थान...!!!
प्रयागराज। सनातन -वैदिक-हिंदू परम धर्म संसद 1008 द्वारा जैसा कि विदित हुआ है कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज 21 फरवरी को अयोध्या धाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास करेंगे। श्री अयोध्या धाम के लिए प्रयागराज से जाते समय प्रतापगढ़ सुल्तानपुर होकर जाएंगे। शंकराचार्य का प्रतापगढ़ एवं प्रयाग की सीमा पर देल्हुपुर, विश्वनाथगंज, राजगढ़ भोपियामऊ मऊ चौराहा के पश्चात प्रतापगढ़ नगर आगमन पर भगवा चुंगी पर जनमानस द्वारा स्वागत किया जाएगा। प्रतापगढ़ में सायंकाल एक विशाल जनसभा को नगर में शंकराचार्य जी संबोधित करेंगे। यहां रात्रि प्रवास करने के पश्चात सुल्तानपुर के लिए प्रस्थान करेगे। चिलबिला व कोहंडौर में जनमानस द्वारा स्वागत,तत्पश्चात सुल्तानपुर सीमा रामगंज में प्रवेश करेंगे। उनके साथ धर्माधीश स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती परम सुयोजक धर्म संसद 1008 श्री विद्यामठ केदारघाट वाराणसी सहित भारी संख्या देश एवं विदेश के कोने कोने से धर्माचार्य संत महंत एवं सन्यासी पधार रहे हैं। उक्त जानकारी ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास संयोजक पूज्य शंकराचार्य आगमन स्वागत समिति अध्यक्ष सर्वोदय सद्भावना संस्थान ने दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें