Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का लक्ष्य-जिलाधिकारी

प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ सिटी में आज अंकुर केसरवानी द्वारा चलाये जा रहे समग्र व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम (पीडीपी) के समापन समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डा. बृजभानु सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करके एक सुयोग्य नागरिक का निर्माण करना ही शिक्षा का ध्येय होना चाहिये। छात्रों के प्रश्नों के उत्तर के क्रम में उन्होने कहा कि लक्ष्य कितना बड़ा ही क्यों न हो उसको पूरी एकाग्रता के साथ अथक परिश्रम एवं आत्म विश्वास के साथ ही प्राप्त किया जा सकता है। महाविद्यालय में चल रहे व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों के व्यक्तित्व को एक नया आयाम मिलता है जो उनके जीवन का निर्धारण करता है। उन्होने छात्रों को पाठ्यक्रम को बोझ न समझ कर खेल की भावना से पूरी रूचि एवं आनन्द के साथ पढ़ने के लिये प्रेरित किया। 
प्राचार्य डा. बृजभानु सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा छात्रों को समरस विकास की दिशा में प्रेरित करना छात्र/छात्राओं के लिये प्रेरणास्पद है। छात्रों की बहुमुखी विकास की प्रक्रिया में शारीरिक मानसिक विकास के साथ ही उसका अध्यात्मिक विकास भी सर्वोपरि है जो उसके अन्दर नैतिक मूल्यों एवं सदाचरण को स्थापित करता है। व्यक्तित्व विकास के प्रशिक्षक अंकुर केसरवानी ने कहा कि मेरे द्वारा इस महाविद्यालय में विगत सात वर्षो से लगातार इस तरह की कक्षायें चलायी जा रही है। जिसका अपेक्षित परिणाम छात्रों के गतिशील व्यक्तित्व के रूप में मिल रहा हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास करना हैं। इस कार्यक्रम के दौरान ही करूणा केसरवानी,प्रियंका केसरवानी व डा.सीमा खण्डेलवाल ने भी क्रमशः एक्यूप्रेशर,हैण्डीक्राफ्ट तथा फर्स्टएड के बारे में छात्रों को जानकारी दी। महाविद्यालय के जन सूचना अधिकारी डा.धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता को प्राथमिकता पर रखते हुये जिलाधिकारी द्वारा महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदान शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर मो. अनीस, प्राध्यापकगण में डा.बी.एन.पी.सिंह, डा.रामराज, डा.आशुतोष त्रिपाठी, दिनेश कुमार, अजीत प्रताप सिंह, सुनीत सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, सहदेव सिंह, विनोद मौर्या, बालेन्द्र भूषण सिंह, संदीप कुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें