Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 10 जनवरी 2019

अक्सर ड्राई रहती है शहर की नामचीन गफ्फार पेट्रोल पम्प...!!!

शहर के बीचोबीच पेट्रोल पम्प का हाल बेहाल,पेट्रोल न मिलने से उपभोक्ताओं को होती है परेशानी...!!!
शहर के बीचोबीच स्थित गफ्फार पेट्रोल पम्प जो अक्सर रहती है,ड्राई...
प्रतापगढ़ l शहर के बीचोबीच प्रयागराज-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी नामचीन गफ्फार पेट्रोल पम्प के आज के हालात बद से बद्दतर होते जा रहे हैं। ये पेट्रोल पम्प अक्सर ड्राई रहती है। इस पम्प पर सिर्फ पेट्रोल ही मिलता है। डीजल टैंक तिलक कालेज के सामने वर्षो पहले शिफ्ट हो चुका है। बड़ी उम्मीद से पेट्रोल लेने ग्राहक जाते हैं। पहुँचने पर पता चलता है कि पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल खत्म है। नाम न छापने की शर्त पर पेट्रोल देने वाले ऑपरेटर ने बताया कि उनके पेट्रोल पम्प की माली हालत ठीक नहीं है। इसलिए पेट्रोल खत्म होने से पहले पेट्रोल नहीं आ पाता। ऑपरेटर ने ये भी बताया कि पम्प की उधारी बहुत हो चुकी है। उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ तो तिलक कालेज के सामने डीजल वाले पम्प पर उस ऑपरेटर की बात की क्रास चेकिंग किया तो वही बात वहाँ भी पम्प ऑपरेटर ने बतलाई। दोंनो ऑपरेटर की बात पर अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि असल मामला क्या है ? क्या धन अभाव की वजह से पम्प ड्राई हो रही है ? यदि ऐसा है तो भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों को इसकी जाँच करनी चाहिए और बार-बार ड्राई होने वाली पम्प का लाईसेंस ही रद्द कर देना चाहिये,ताकि ग्राहक निश्चिंत रहे कि गफ्फार पेट्रोल पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। फिर ग्राहक वहाँ जायेगा ही नहीं...!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें